पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आरोप लगाया की गौतम गंभीर ने उन्हे लीजेंड्स लींग क्रिकेट के मैच के दौरान फिक्सर कहा । इंडियन कॅपिटल्स और गुजरात टायटन्स के बीच एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी । इसके बाद विश्व कप विजेता खिलाडियो को अलग अलग करने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पडा ।
श्रीसंत ने अपने instagram हैण्डल् पर कहा ‘ वह् लाईव टीवी पर मुझे फिक्सर फिक्सर कहता रहा तो शिक्षण होश्री संत ने अपने instagram हॅण्डल पर कहा व हॉल लाईव्ह टीव्ही पर मुझे फिक्सर फिक्सर कहता रहा , तुम फिक्सर हो । मैने सिर्फ यही कहा आप क्या कह रहे हो । मै मजाकिया अंदाज मे हंसता रहा । जब अंपायर उन्हे शांत करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होने उनसे भी इसी भाषा में बात की ।
श्रीसंत पर आईपीएल 2013 मे स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण उनकी कथित लिप्तता के कारण बीसीसीआई ( भारतीय क्रिकेट बोर्ड ) की अनुशासनात्मक समिती ने आजीवन प्रतिबद्ध लगाया था । उच्चतम न्यायालय ने 2019 मे प्रतिबंध को खटाकर सात साल कर दिया था । श्री संत ने कहा मैने अपशब्द का इस्तेमाल नहींं किया कृपया सच का समर्थन करें ।
सोशल मीडिया पर जारी तनातनी
गंभीर ने भारतीय जर्सी में खुद की मुस्कुराती हुई फोटो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा , जब दुनिया का काम ध्यान अपनी और आकर्षित करने का हो तो मुस्कुराते रहो । बुधवार को ही मैच के बाद एक अन्य instagram लाईव वीडियो पर श्रीसंत ने गंभीर को मिस्टर फायटर कहा था और साथ में कहा था कि वह अपने सीनियर खिलाडियो का भी सन्मान नहीं करते थे ।
लीग ने कहा कि सहिता के तहत कदम उठाए जाएंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने कहा है की वह मामले की आंतरिक जाच करेगी और आरोप सही पाये जाते है तो कड़ाई से निपटा जायेगा । लीग के सीईओ रमन रहेजा ने कहा की आचार संहिता और एथिक्स कमेटी के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे ।
कौन है गलत ? कौन सही !
इसका अंदेशा अभी से लगाना गलत होगा की कौन सही है कौन गलत जब जाज कमिटी की रिपोर्ट आयेगी तो उसके अनुसार यही स्पष्ट हो पायेगा कौन सही है कौन गलत फिलहाल क्रिकेट के नजरिये और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यहा अच्छी खबर नही है इस तरह की लड़ाई या क्रिकेट को शोभा नही देता है । क्योंकि यह खिलाडी एक ही टीम और एक ही देश से खेलते है और दोनो ही वर्ल्ड चॅम्पियन है तो इस तरह से देश का नाम खराब होता है और खिलाडियो का भी नाम खराब होता है।
प्रवीण कुमार ने दिया बड़ा बयान
इन दोनो की लड़ाई के बीच प्रवीण कुमार का बडा बयान सामने आया है । प्रवीण कुमार ने कहा की इस तरह की लड़ाई किसी भी खिलाडी को शोभा नही देती है , और ये भविष्य में नही होना चाहिये इस मामले में जो भी गलत है उसे माफी मागन चाहिये । प्रवीण कुमार ने आगे कहा की मै किसी भी तरह से लड़ाई का समर्थन नही करता हु और ना ही भविष्य में सपोर्ट करूंगा ।