News am India

हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा : दिल्ली में रेड अलर्ट की चैतावनी

हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा : दिल्ली में रेड अलर्ट की चैतावनी

हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा, पंजाब • राजस्थान व दिल्ली में प्रचंड लू के आसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान-पूर्वी और मध्य भारत में शुरु होगा भीषण गर्मी का दौर

उत्तर प्रदेश दिल्ली राजस्थान पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर परिचम भारत में चलने का आर्ट जारी हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन तक गर्म हवाओं के साथ भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस हफ्ते के अंत तक कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उधर, हरियाणा के सिरसा में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सवाधिक रहा।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 18 मई से पूर्वी और मध्य भारत में भी रमी का दौर शुरू हो जाएगा। विभाग ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के लिए ऑरिज आलर्ट जारी किया है। इसमें बच्चों, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए स्थास्थ्य संबंधित चिंता पर जोर दिया – गया है। चेतावनी में कहा गया है कि लंबे समय तक धूप में रहने वाले या भारी काम कारने वाले लोगों में गमर्मी से संबंधित बीमारियां बढ़ने की आशंका है। विभाग ने कहा कि 17 से 20 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 18-20 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में प्रचंड तू चलने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में शनिवार तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में इस वक्त शुष्क पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हैं। इसकी वजह से यहां के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

 

यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार के लिए यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए ‘यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इससे पहले मई में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में लू चलने के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया था। आम तौर पर उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में लगभग तीन दिन लू चलती है।

केशन में अधिक मारिन के आसार विभाग ने केरल के कई जिलों में 19 से 20 मई के लिए अरिंज अलर्ट जारी किया है और राज्य में अगले कुछ दिन में बारिश के आसार हैं। ‘रेड अलर्ट’ भारी से अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक) का संकेत देता है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ बहुत भारी बारिश (6 से 20 सेंटीमीटर) के लिए जारी किया जाता है।

बंगाल: मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो नाबालिग हैं और दोनों मानिकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे जबकि तीन मालदा थाना क्षेत्र के सराहपुर के रहने वाले थे। दो अन्य गाजोल थाने के अदीना और रतुआ थाने के बालूपुर के थे। हरिश्चंद्रपुर में खेत में काम करने के दौरान एक दंपती की मौत हो गई। बाकी सभी इंग्लिशबाजार और मानिकचक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

तमिलनाडु में हल्की बारिश मिली भीषण गर्मी से राहत

तमिलनाडू में चेन्नई और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 20 मई तक दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

 

अप्रैल में ही टूट गया अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड

इस बार अप्रैल में ही पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां तक सरकारी एजेंसियों को स्वास्थ्य संबंधित चेतावनी जारी करनी पड़ी और कई राज्यों ने स्कूलों में कक्षाएं बंद कर दीं। कई स्थानों पर अप्रैल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो कि अप्रैल में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हरियाणा में बृहस्पतिवार को हीट वेव का प्रकोप रहा। सिरसा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक रहा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अभी तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

ये भी जाने : 

आंध्र, बंगाल में हिंसा के बीच 67.55% वोटिंग : 370 हटने के बाद श्रीनगर में हुआ रिकॉर्ड मतदान

अमेरिकी दूत ने भारत में लोकतंत्र से जुड़ी चिंताओं को खारिज किया

  1. हरियाणा में 47 डिग्री पहुंचा पारा : दिल्ली में रेड अलर्ट की चैतावनी

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version