Tue. Dec 24th, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या : जानिए क्या है पुरा मामला

साहिबाबाद में वारदात के बाद नाले में फेंका शव, लैपटॉप व डेढ़ लाख लूटे

टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी (42) की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाशों ने शव घर से दो किलोमीटर दूर एक खेल मैदान के पीछे नाले में फेंक दिया।

राजेंद्र नगर सेक्टर-5 निवासी विनय त्यागी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के पास एरोसिटी टी-3 में टाटा स्टील कंपनी में बिजनेस हेड के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने शुक्रवार रात करीब 11:21 बजे ऑफिस से घर लौटने के दौरान पत्नी रुचि को फोन कर कहा कि विनय 17 दिन पहले ही कोलकाता से हुआ था तबादला : विनय कई साल से कोलकाता में तैनात थे। 17 अप्रैल को उनका तबादला दिल्ली हुआ था। यहां वह पत्नी रुचि त्यागी, बेटे अरमान व ओम त्यागी, पिता विशम्बर सिंह, मां संगीता त्यागी औक छोटे भाई वरुण त्यागी के साथ रहते थे।

उनके पास डेढ़ लाख रुपये व लैपटॉप है। वह उन्हें लेने राजेंद्रनगर मेट्रो स्टेशन आ जाएं। उन्होंने व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भी भेजी थी। रुचि मेट्रो स्टेशन पहुंचीं तो वहां विनय नहीं मिले। फिर वह घर पहुंचकर विनय का इंतजार करने लगीं। रुचि ने दोबारा व्हाट्सएप लोकेशन देखी तो वह डिलीट हो चुकी थी। फोन भी स्विच ऑफ था। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद परिजन गाड़ी से उनकी तलाश करने लगे। सुबह साढ़े तीन बजे खेतान स्कूल के मैदान के पीछे नाले में एक हाथ देख बेटे अरमान ने गाड़ी रोकी। जाकर देखा तो शव विनय का था। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पिता विशंभर सिंह त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वह हादसे से हाताहत है ।

50 सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा विनय की मौत का राज

विनय त्यागी रात 8:27 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन से उतर गए थे। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि उन्होंने पास की एक दुकान से 620 रुपये में शराब की बोतल और 55 रुपये में पानी की बोतल व अन्य सामान खरीदा था। यूपीआई से पेमेंट किया था। राजबाग मेट्रो स्टेशन से उतरकर विनय कहां गए थे, इसकी जांच के लिए पुलिस ने मेट्रो स्टेशन से राजेंद्र नगर सेक्टर- 2 तक के क्षेत्र में लगे 50 सीसीटीवी फुटेज कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना कि मेट्रो से उतरने के बाद विनय तीन घंटे तक कहां थे? कोई दूसरा शख्स था या नहीं? उन्होंने पत्नी रुचि को रात 11:21 बजे फोन करके राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन आने के लिए बोला था जबकि रुचि के पहुंचने पर वह नहीं मिले थे तो वह खुद कहां पर थे? इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की जा रही है।

ये भी जाने : 

सस्ते कर्ज के लिए अक्तूबर तक करना होगा इंतजार

IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

CBSE परिणाम 2024: छात्रों की सफलता और आगे की चुनौतियाँ

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ तीसरे और चौथे स्थान पर जो गेंदबाज है उसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा

आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज : 3rd नंबर के बल्लेबाज का नाम जानकर हो जाओगे हैरान

 

टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या : जानिए क्या है पुरा मामला

हेलो दोस्तों हमें उम्मीद है आप सब अच्छे होंगे और स्वस्थ होंगे  साथ ही हमें यह भी उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी , खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों रिश्तेदारों तक शेयर करें और सभी को सतर्क करें । हमारी निवेदन रहेगी की रात को अकेले बाहर ना घूमें ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें धन्यवाद ।

2 thoughts on “टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या : जानिए क्या है पुरा मामला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *