Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आंध्र, बंगाल में हिंसा के बीच 67.55% वोटिंग : 370 हटने के बाद श्रीनगर में हुआ रिकॉर्ड मतदान

चौथा चरण : सबसे ज्यादा: प. बंगाल में 78.44 फीसदी सबसे कम श्रीनगर में 37.98 फीसदी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच देश के 9 राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 67.55 फीसदी मतदान हुआ, जो चारों चरणों का सर्वाधिक है। सबसे अधिक 78.44 फीसदी वोटिंग प. बंगाल में जबकि सबसे कम 37.98 फीसदी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई। हालांकि, श्रीनगर में ढाई दशक का यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल के बाद सबसे अधिक 77.72 फीसदी मतदान आंध्र प्रदेश में हुआ। इसके साथ ही देश में करीब 70 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो गया।

श्रीनगर में 2019 में सिर्फ 14.43 फीसदी मतदान हुआ था और इस लिहाज से सोमवार को हुआ मतदान प्रतिशत महत्त्वपूर्ण है। इसे अनुच्छेद 370 हटने और उसके बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या में उछाल आने और लोगों की कमाई बढ़ने व शांतिपूर्ण माहौल से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां मतदान भी पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। वहीं, ओडिशा में चुनाव आयोग ने मतदान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो चुनाव अधिकारियों को निलंबित कर दिया। झारखंड में चुनाव बाधित करने की नक्सलियों की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। नक्सली पश्चिम सिंहभूम जिले में मतदाताओं को रोक रहे थे। वहीं, आंधप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी व विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी ने एक-दूसरे पर हिंसा व मतदान बाधित करने का आरोप लगाते हुए आयोग को शिकायत दी है।

 

379 सीटों पर मतदान पूरा

इस चरण की समाप्ति के साथ ही 543 में से 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। इस चरण में आंध्र प्रदेश (25),

तेलंगाना (17) व मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव पूरा हो गया। ■ यूपी की 13, बिहार की 5. झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, प. बंगाल की 8

विधायक ने मतदाता को जड़ा थप्पड़, जवाब में खाया भी

तेनाली (आंध्र प्रदेश)। राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के विधायक ए शिवकुमार गुंटूर जिले के तेनाली में वोट डालने पहुंचे। जब वह कतार तोड़ आगे जाने लगे तो इस पर एक मतदाता ने आपत्ति जताई, तो विधायक ने उसे थप्पड़ मार दिया। मतदाता ने भी तमाचा जड़ दिया। इस पर विधायक के समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस व अन्य लोगों ने उसे बचाया। शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

ये भी जाने : 

अमेरिकी दूत ने भारत में लोकतंत्र से जुड़ी चिंताओं को खारिज किया

Zomato Share Price : जानिए आपका कितना है फायदा

आंध्र, बंगाल में हिंसा के बीच 67.55% वोटिंग : 370 हटने के बाद श्रीनगर में हुआ रिकॉर्ड मतदान

हमे उम्मीद है खबर आपको पसंद आयी होगी । खबर पसंद आये तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे और ऐसे ही अपडेटेड खबरे सबसे पहले आप तक पहुँचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करे ।

2 thoughts on “आंध्र, बंगाल में हिंसा के बीच 67.55% वोटिंग : 370 हटने के बाद श्रीनगर में हुआ रिकॉर्ड मतदान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *