Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

22 लोगों की गवाही के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोषी

छह सप्ताह चला मुकदमा 22 लोगों की गवाही के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोषी

सरकारी वकील एल्विन बैंग ने मरा केस जिंदा कर दिया, रिपब्लिकनों ने इसे शर्मनाक बताया

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से रिश्ते छिपाने समेत 34 आरोपों में दोषी करार देने से पहले अदालत ने छह हफ्ते में 22 गवाहों को सुना। इनमें स्टॉर्मी डेनियल्स भी शामिल थीं। 12 सदस्यों की ज्यूरी ने यह घोषणा की। अब ट्रंप को 11 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी।

इस केस के सरकारी वकील एल्विन बैग की साख दांव पर लगी थी। कुछ लोग इसे जॉम्बी यानी मरा हुआ केस मान रहे थे। फैसला आने के बाद विशेषज्ञों ने कहा कि बैग ने वाकई अपनी दलीलों से मरा हुआ केस जिंदा कर दिया। केस को नतीजे तक पहुंचा कर एल्विन ने अमेरिकी इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो पहले सरकारी वकील हैं, जिनकी दलीलों से कोई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति दोषी साबित हुआ है। सुनवाई के बाद बैग ने कहा, मैंने सिर्फ अपना काम किया है। फैसला आने के बाद रिपब्लिकन स्पीकर माइक जॉनसन ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया। उन्होंने कहा, आज का दिन अमेरिकी इतिहास में बेहद शर्मनाक है।

जेल से चला सकते हैं सरकार

ट्रंप यदि चुनाव जीते तो कोई भी सांविधानिक प्रावधान ट्रंप को राष्ट्रपति रहकर जेल से सरकार चलाने से नहीं रोक सकेगा। अमेरिकी कानून के मुताबिक इस तरह के अपराधियों पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। हालांकि व्यवहारिक रूप से संकट जरूर पैदा होगा, जिसका समाधान कोर्ट को करना होगा। हालांकि ट्रंप को जेल के बजाय जुर्माना लगने की ज्यादा संभावना है।

अदालत में पेशी के दौरान बैठे डोनाल्ड ट्रंप।

अधिकतम 4 वर्ष की हो सकती है सजा

मामले में अधिकतम सजा 4 साल हो सकती है, लेकिन ट्रंप को प्रोबेशन मिलने की अधिक संभावना है। वरिष्ठ कानूनी विश्लेषक एली होनिंग ने कहा, न्यूयॉर्क में क्लास ई में गुंडागर्दी के कई मामलों में गैर-कारावास सजा का प्रावधान है।

कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। ट्रंप लोकतंत्र पर खतरा थे।

जुनियर ट्रंप ने लिखा ‘नेवर सरेंडर’..

दोषी ठहराने के फैसले के बावजूद, ट्रंप ने अपनी बेगुनाही बरकरार रखी और आगामी आम चुनाव को इस मामले पर जनता की राष का सही मापदंड बताया। उन्होंने कहा कि असली फैसला जनता की ओर से 5 नवंबर को होने वाला है। ट्रंप ने मामले पर अपने प्रभाव का निराधार दावा करते हुए मैनहट्टन जिला अटॉनी और बाइडन प्रशासन की भी आलोचना की। उन्होंने मुकदमे को फर्जी बताया। वहीं जूनियर ट्रंप ने अपने पिता के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा ‘नेवर सरेंडर’।

राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप को अदालत में दोषी करार दिए जाने के बावजूद उनके राष्ट्रपति चुनाव लड़ने और राष्ट्रपति बनने पर कोई खतरा नहीं हैं। इससे ही जुड़े पांच अन्य प्रमुख सवालों के जवाब….

• क्या राष्ट्रपति चुनाव में अन्य को उम्मीदवार बना सकते हैं?

नहीं, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप रिपब्लिकन कन्वेंशन के लिए प्रतिनिधियों का समर्थन जुटा चुके हैं।

• क्या ट्रंप को मताधिकार मिलेगा?

ट्रंप के लिए वोट देना मुश्किल हो सकता है और यह काफी हद तक उनकी सजा पर निर्भर करेगा।

ट्रंप को वोटिंग के लिए राज्य अपने मतपत्रों से बाहर नहीं रख सकते।

ट्रंप जेल में रहते अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो क्या होगा?

इस बारे में कोई भी नहीं जानता। यह सिर्फ अनुमानों पर निर्भर है। कानूनी तौर पर, ट्रंप जेल जाने के बाद भी राष्ट्रपति बने रहने के योग्य बने रहेंगे।

ये भी जाने : 

न्यूयॉर्क में पहली बार खेलेगी भारतीय टीम : विराट के बिना शुरू कीं तैयारियां

बॉबी कटारिया गिरफ्तार : जानिए क्या है पुरा मामला

22 लोगों की गवाही के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोषी

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *