हिमाचल में बेरोजगारी सर्वाधिक ,गुजरात मे सबसे कम
NSSO के आंकड़े … 30.2 फीसदी के साथ दूसरे पायदन पर राजस्थान
शहरी बेरोजगारी दर के लिहाज से चालू वित्त वर्ष की दुसरी तिमाही मे हिमाचल प्रदेश 33.9 फीसदी के साथ सबसे आगे है । राजस्थान 30.2 फेसदी बेरोजगारी दर के साथ दुसरे स्थान पर है । इस अवधी में गुजरात में बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी रही जो पुरे देश मे सबसे कम है । राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) के जुलाई – सितंबर 2023 तिमाही के आकडे के मुताबिक 15 से 29 वर्ष के उम्र समूह के बीच पुरे देश मे बेरोजगारी दर 17.3 फीसदी रही । आकड़ो के मुताबिक 15 से 29 आयु वर्ग की महिलाओं मे भी बेरोजगारी के मामले में हिमाचल प्रदेश शीर्ष पर है।
यहा महिलाओ की बेरोजगारी दर 49.2 फीसदी रही । पुरुषो मे 25.3 फीसदी रही । राजस्थान में यह दर क्रमशः 39.4 फीसदी और 26.2 फीसदी रही । NSSO ने अप्रैल 2017 मे पहला तिमाही आधार पर श्रमबल सर्वेक्षण किया था । इसे हर तिमाही जारी किया जाता है श्रमबल में बेरोजगार लोगो के प्रतिशात के रूप में बेरोजगारी दर को परिभाषित किया जाता है।
दिल्ली में बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी रही ।
गुजरात के बाद दिल्ली में बेरोजगारी दर देश मे सबसे कम 8.4 फीसदी रही । 22 राज्यों मे किये गये सर्वेक्षण के मुताबिक जम्मू कश्मीर के शहरी लाखो में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग में बेरोजगारी की दर 29.8 फीसदी के उच्च इस स्तर पर रही । महिलाओ में दर 51.8 फीसदी जब की पुरुषो मे 19.8 फीसदी के स्तर पर रही ।
बेरोजगारी भारत में एक गंभीर समस्या है जो देश के विभिन्न हिस्सों में असर कर रही है। इसे समझने के लिए हमें आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक पहलुओं को मध्यस्थ करना होगा। इस समस्या के समाधान के लिए सकारात्मक कदमों की आवश्यकता है, जैसे कि उद्यमिता को बढ़ावा देना, और कुशल क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करना।