Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Border Gavaskar trophy : रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान, राहुल उतरेंगे ओपनिंग पर

कोच गौतम गंभीर ने रोहित-विराट का किया बचाव, कहा-दोनों सफलता के भूखे, करेंगे वापसी

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होने से पूर्व भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने स्पष्ट किया है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तान होंगे। वहीं, केएल राहुल को रोहित की जगह पर ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

रोहित ने संकेत दिए हैं कि वह निजी कारणों के चलते 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अनुपलब्ध रह सकते हैं। हालांकि, गंभीर ने कहा कि रोहित पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। उन्हें उम्मीद है कि रोहित पहला टेस्ट खेलेंगे। उनकी उपलब्धता सीरीज से ठीक पहले पता लगेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सोमवार को भारतीय टीम का दूसरा जत्था रवाना हुआ। रोहित इसमें नहीं थे। पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अनिश्चितता बनी है। गंभीर कहते हैं कि राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन में से एक ओपनिंग करेगा। ओपनिंग के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं। पहले टेस्ट के लिए बेहतर विकल्प के आधार पर टीम चुनेंगे। राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो ओपनिंग भी कर सकते हैं, नंबर 3, 6 पर भी खेल सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो राहुल यह भूमिका निभा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होने से पूर्व संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते गौतम गंभीर।

गंभीर ने कहा, वह बदलाव के दौर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बदलाव का दौर हो या नहीं हो, इसे होना होगा तो यह होकर रहेगा, लेकिन हमारे पास ड्रेसिंग रूम में ऐसे क्रिकेटर हैं जो कुछ करने के लिए उतावले हैं। गंभीर ने कहा, विराट और रोहित दोनों, रन बनाने के लिए भूखे हैं। उनके अंदर सफलता हासिल करने की इच्छा शक्ति है और देश के लिए उनके जुनून पर संदेह नहीं करना चाहिए।

मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सफाए के बाद रोहित-विराट के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन गंभीर इन दोनों का बचाव करते हैं। गंभीर ने कहा, दोनों सफलता के भूखे हैं और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में वापसी करके दिखाएंगे। अपने ऊपर दबाव महसूस किए जाने की बात पर गंभीर ने कहा, उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। जब मैंने यह पद संभाला था, मुझे पता था कि यह चुनौतीपूर्ण काम है। उनके लिए देश की टीम का कोच होना सम्मान की बात है।

पोंटिंग भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया की चिंता करें

गंभीर ने विराट कोहली की फॉर्म और भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठाने वाले रिकी पॉन्टिंग पर पलटवार करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को केवल अपने देश की क्रिकेट को लेकर चिंता करनी चाहिए। पॉटिंग ने हाल में कहा था कि कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि पिछले पांच वर्षों में यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगा पाया है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह स्टार बल्लेबाज वापसी करने में सक्षम है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर दूसरी जगह नहीं हो सकती है।

■ गंभीर ने कहा, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए।

■ कोहली इस साल अभी तक टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई, 2023 में लगाया था।

गंभीर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में अगले 10 दिन काफी अहम रहने वाले हैं। हमारे पास ऐसे क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कई बार खेल चुके हैं। उनका अनुभव काफी काम आने वाला है। खासतौर पर टीम के युवा क्रिकेटरों के लिए, लेकिन 22 नवंबर की सुबह तक हम पहली गेंद से पूरी तरह तैयार रहेंगे। अनुभवी शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश रेड्डी को वरीयता दिए जाने पर गंभीर ने कहा, मेरे ख्याल से यह चयनित श्रेष्ठ टीम है। गंभीर की बातों से लगा कि शार्दुल फिल्हाल उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं।

Almora New Accident : सल्ट में 21 लोगों से भरी निजी बस का टायर फटा, हादसा बचा

School College new Update : स्कूल-कॉलेजों में छेड़‌छाड़ पर शिक्षक होंगे बर्खास्त

 

3 thoughts on “Border Gavaskar trophy : रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान, राहुल उतरेंगे ओपनिंग पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *