क्यों खरीदें ‘ टाटा पंच ‘ इलेक्ट्रिक कार ?
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार साल के अंत तक लांच हो सकती है । इलेक्ट्रिक कार के साइड और रियर प्रोफाइल को नए फ्रंट फेशिया के साथ देखा जा सकता है । इंटीरियर में नए 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम टाटा के नवीनतम 2 स्पोक स्टेरिंग व्हील के साथ बैकलिट लोगों और चारों ओर नीले रंग के एक्शन के रूप में कुछ अपडेट मिल सकते हैं । उम्मीद है कि पंच इवी लगभग 30 KWH क्षमता के बैटरी पैक से पावर लेगी । इसे एक बार चार्ज करने पर 350 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है । लॉन्च के समय ब्रांड के लाइनअप में अन्य इवी की तरह दो रेंज विकल्प हो सकते हैं । भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह कार सिंट्रोइन् ec3 और हुंडई एकस्टर इवी को टक्कर दे सकती है।
Tata punch EV price
Rs 9:50lakh – 12:50lakh ( estimated price )
कब तक होगी लॉन्च ?
ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी लास्ट तक टाटा पंच इवी लॉन्च हो जाएगी लेकिन टाटा की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है ।
कितने वरियंट आएंगे ।
करर वेरिएंट में टाटा एव पांच लॉन्च होगी ।
XE
XT
ZX
ZX plus
यह भी जाने :
यात्री वाहनों की बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड : जानिए कितनी गाड़िया बिकी
क्यों खरीदें ‘ टाटा पंच ‘ इलेक्ट्रिक कार ?
हम उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे आपको क्यों टाटा पांच इलेक्ट्रिक कर खरीदनी है । अगर पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कमेंट करके बताएं और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए आप नोटिफिकेशन ऑन करें । और अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए शेयर करें ।