Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Pakistan vs Australia : जानिए क्या है मैच का अपडेट

ऑस्ट्रेलिया में चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ,ऑस्ट्रेलिया गई है और वह तीन टेस्ट मैचों के सीरीज में 2 – 0 से पीछे है , तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला पाकिस्तान की टीम जितना चाहेगी । ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही लगातार दो मैच को जीत कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है ।

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में पिछले 9 साल से नहीं जीता कोई भी टेस्ट मैच

पाकिस्तान टीम की यहां अग्निपरीक्षा होगी क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से उनकी धरती पर सिर्फ चार टेस्ट मैच ही जीतें है । और कभी भी सीरीज नहीं जीते, ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टेस्ट मुकाबलो की बात करें तो पाकिस्तान यहां 37 टेस्ट में से केवल चार ही जीत पाया 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे ।

कप्तान शान मसूद के लिए भी अग्नि परीक्षा : 

बतौर कप्तान शान मसूद के लिए भी पहले टेस्ट सीरीज अग्नि परीक्षा से कम नहीं है । शान मसूद को बाबर आजम के जगह पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है । 2 – 0  से पीछे होने के बाद कप्तान शान मसूद यही चाहेंगे कि उनकी टीम एक मैच जीत कर लई हासिल करें ।

पाकिस्तान के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड : 

आखरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया जो की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 147 साल बाद हुआ दर्शल टॉस जीतकर पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए अब्दुल्ला सफीक और रइम  आयुब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके । टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत दोनों सलामी बल्लेबाज के शून्य पर आउट होने से हुई।इसके साथ ही पाकिस्तान के नाम सबसे सर्वनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया ।

https://youtu.be/7fAFDozKf-8?si=-PJAyjZvuS0A76Xm

 

क्या है मैच का हाल : 

 pakistan – 313/10

stumps  तक पाकिस्तान ने 313 रन बना लिए हैं 10 विकेट खोकर , पाकिस्तान के तरफ से दोनों ओपनर के शून्य पर आउट होने के बाद शान मसूद और बाबर आजम ने कुछ साझेदारी की लेकिन वह भी 35 और 26 के निजी स्कोर पर आउट हो गए ।पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद रिजवान में सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली उनके बाद आमेर जमाल ने 82 रन बनाये , सलमान ने 53 रन की पारी खेली । पाकिस्तान के निकले क्रम के बल्लेबाज आमिर जमाल ने 82 रन बनाएं,  वही आखिरी विकेट के लिए आमिर जमाल और मीर हम्ज़ा में 89 रनो की साझेदारी  हुई ,  वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कप्तान पेट कमिंस ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं। और पाकिस्तान के ओपनर को शून्य पर आउट करने वाले  मिचेल स्टार्क को दो विकेट मिले , इनके अलावा hazelwood को एक और मिशेल मर्श को भी एक-एक विकेट मिला। नेथन लायन को अब तक पहली पारी में  सिर्फ 1हि विकेट मिला । वहीं ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक बिना विकेट कोई 6 रन बना लिए हैं ।

यह भी जाने : 

डेविड वार्नर ने टेस्ट के बाद वनड़े से भी लिया सन्यास : जानिए वार्नर के नाम कोन – कोन से रिकॉर्ड है

 

IPL Auction 2024 : IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, जानिए कितने में खरीदा

 

Pakistan vs Australia : जानिए क्या है मैच का अपडेट

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के बारे में आपको जानकारी मिली होगी । खबर अगर आपको पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें या जो पॉप-अप आ रहा है उसे अलाव ( Allow)  करे ।

 

 

 

 

One thought on “Pakistan vs Australia : जानिए क्या है मैच का अपडेट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *