GATE 2024 Admit Card : इस डेट तक अब जारी होगा एडमिट कार्ड
GATE 2024 : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग के एडमिट कार्ड 3 जनवरी को रिलीज होने थे । लेकिन एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं। जितने भी गेट 2024 के प्रार्थी थे वह उम्मीद लगाए थे कि उनका एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2024 को रिलीज होगा पर रिलीज हुआ नहीं और ना ही आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in पर इसके बारे में कोई जनाकारी दी गई है ।
भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc) बेंगलुरु 3 जनवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग ( GATE 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार था लेकिन किन्हीं कारण से अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है । जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह गेट 2024 के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की संशोधित तारीख की घोषणा नहीं की गई है ।
पिछले साल भी हुआ था डीले :
पिछले वर्ष भी गेट 2023 का एडमिट कार्ड 3 जनवरी को नहीं जारी होना था । लेकिन तकनीकी वजह से 9 जनवरी को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in पर जारी किया गया था । उम्मीद की जा रही है कि जनवरी के फर्स्ट वीक तक एडमिट कार्ड जारी हो सकता है ।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड :
3 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी होना था लेकिन जारी हुआ नहीं। उम्मीद की जा रही है कि 4 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी होगा । अगर 4 जनवरी को भी एडमिट कार्ड जारी नहीं होता है तो जनवरी के फर्स्ट वीक तक एडमिट कार्ड जारी हो जाना चाहिए ।
GATE 2024 कब होगी परीक्षा :
गेट 2024 की परीक्षा 3 से 11 फरवरी 2024 तक 250 से अधिक शहरों में आयोजित होने वाली । परीक्षा दो सत्रों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी । पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 2:30 तक चलेगी । दूसरी पाली 2:30 से शाम 5:30 तक चलेगी ।
क्या GATE का स्कोर 3 साल तक वैध है :
गेट स्कोर की वैधता गेट परिणाम की घोषणा की तारीख से 3 वर्ष होती है । आपने किसी भी वर्ष अगर गेट परीक्षा दिया है तो उसका स्कोर उसके रिजल्ट जारी होने के डेट से 3 साल तक वैध रहता है ।
GATE Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करे :
गेट 2024 का एडमिट कार्ड iisc.ac.in पर जारी किया जाएगा यहां होम पेज पर आपको गेट 2024 एडमिट कार्ड लिंक दिखेगा,इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करके अपनी डिटेल सबमिट कर देना है और फिर आपके सामने आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड शो हो जाएगा उसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन आपको दिखेगा डाउनलोड पर क्लिक करके । अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल ले ।
GATE परीक्षा का समय कितना होता है ?
गेट परीक्षा के लिए निर्धारित समय 3 घंटे का होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न आते हैं । और 65 प्रश्न 100 नंबर के होते हैं ।
क्या गेट परीक्षा में age limit होती है ? एग्जाम साल में कितनी बार होता है :
गेट की परीक्षा में कोई भी age लिमिट नहीं होती है और GATE का एग्जाम साल में एक बार कंडक्ट होता है। साल 2023 में गेट का एडमिट कार्ड 9 जनवरी को रिलीज हुआ था । लेकिन साल 2024 में यह अभी तक जारी नहीं हुआ है ।
यह भी जाने :
Scholarship Alert : सभी के लिए है स्कालरशिप जल्दी
अप्लाई कर लो वरना बाद में पछताओगे
Job Alert : सरकारी नौकरी पाने के कई मोके
GATE 2024 Admit Card : इस डेट तक अब जारी होगा एडमिट कार्ड
हमें उम्मीद है कि गेट 2024 एडमिट कार्ड के बारे में आपको जानकारी मिली होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें या अलाव ( Allow) करे ।