T 20 World Cup 2024 Schedule : जानिए कब है भारत पाकिस्तान का मैच
आईसीसी ने 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया है । T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच खेले जाने हैं जो की USA और वेस्टइंडीज में आयोजित होंगे । आगामी T20 वर्ल्ड कप के मैच 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और USA में खेला जाना है । 20 टीमों वाला टूर्नामेंट को नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा। सभी 20 टीमों को 5 – 5 के 4 ग्रुप में बाटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर 8 में एंट्री करेगी। इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा । सुपर 8 स्टेज में दोनों ग्रुप की 2 – 2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेंगी । दो सेमीफाइनल मुकाबला के जरिए 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगे ।
कब होगा भारत पाकिस्तान का मैच :
दुनिया की सबसे बड़ी रायबरली में से एक भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच है । हर किसी को इंतजार रहता है इस मैच का । भारत-पाकिस्तान के बीच t 20 मैच खेला जाना है जो की 9 जून को है लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि यह मैच देखने भारत और पाकिस्तान दोनों देश के दर्शक आएंगे क्योंकि मैच अमेरिका में है । साथ ही दर्शकों को यह उम्मीद है कि दोनों टीमें अपने ग्रुप स्टेज में क्वालीफाई करेंगी क्योंकि दोनों एक ही ग्रुप में है और उनके बीच दूसरा मैच भी देखने को मिलेगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से फाइनल होने की उम्मीद है ।
जानिए किन टीमों से होंगे भारत के मुकाबले :
आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है । जिसमें भारतीय टीम को आयरलैंड, पाकिस्तान USA और कनाडा के साथ रखा गया है । भारतीय टीम की शुरुआती तीनों ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे जबकि उसका आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा ।
भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून – Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून – VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून – VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून – VS कनाडा, फ्लोरिडा
जानिए बाकी ग्रुपों का हाल :
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा ,पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी – साउथ अफ्रीका ,श्रीलंका ,बांग्लादेश ,नीदरलैंड ,नेपाल
इस बार अलग होगा T20 वर्ल्ड कप का प्रारूप :
T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में कुछ ही महीने बाकी है लेकिन इस बार T20 वर्ल्ड कप का प्रारूप पिछले T20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा इसमें ना तो क्वालीफाइंग राउंड खेले जाएंगे और ना ही सुपर 12 स्टेज होगा पिछले T20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर 12 स्टेज में एंट्री मिली थी वही 4 टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड के जरिए सुपर 12 में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार सबको ग्रुप स्टेज के मैच जीत कर ही आगे बढ़नाा है ।
यह भी जाने :
South Africa vs India : मात्र 2 दिन में टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने बनाएं कई रिकॉर्ड
पारी में 10 विकेट लेने वाली काशवी को 2 करोड़
T 20 World Cup 2024 Schedule : जानिए कब है भारत पाकिस्तान का मैच
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । क्योंकि आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी T20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे । तो अब आप 9 जून को अपनी छुट्टी का प्लान कर लीजिए , क्योंकि इस दिन दुनिया की दो टीमों के बीच महा मुकाबला होने जा रहा है। खबर अगर आपको पसंद आई हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें या अलाउ ( Allow) करे । धन्यवाद
[…] T 20 World Cup 2024 Schedule : जानिए कब है भारत […]
[…] […]
[…] […]