Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Christian Oliver death : जानिए कैसे हुई हॉलीवुड एक्टर की मृत्यु

हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलीवर की प्लेन क्रैश में मौत साथ में दो बेटियों की भी गई जान : 

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की उनकी दो बेटियों के साथ प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत दुख की खबर है । सूत्रों के अनुसार उनका विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद कैरेबियन सागर में गिर गया जिससे उनकी और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई ।

क्रिश्चियन ओलिवर की मौत की पुष्टि रॉयल सेंट विसेंट पुलिस फोर्स ने कर दी है । सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद गोताखोर ,तटरक्षक दल और मछुआरे घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर 4 शव बरामद किए गए मृतकों की पहचान पायलट रॉबर्ट सेक्स  ,51 वर्षीय ओलिवर उनकी दो बेटियां मदिता (10 वर्ष ) ,  एनिक ( 12 वर्ष ) के रूप में हुई है ।

 

 

कैसे हुआ प्लेन क्रेस : 

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि विमान गुरुवार दोपहर के तुरंत बात ग्रेनाडाईनस के एक छोटे से द्वीप से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था , तभी उनका प्लान क्रैश हो गया ।  प्लेन क्रैक्रिश्चि.यन का अभी पता नहीं लग पाया है ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही प्लेन क्रैश का पता लग पाएगा ।

कोन सी फिल्में की है ? 

क्रिश्चियन ओलिवर  करियर में 60 से अधिक फिल्म और टीवी शो मैं काम कर चुके हैं । जिसमें टॉम क्रूज़ की फिल्म ‘वाल्किरी’ में एक छोटी भूमिका भी शामिल थी । क्रिश्चियन ओलिवर ने शुरुआती करियर की भूमिकाओं में टीवी श्रृंखला ‘सेव्ड बाय द बेल : द न्यू क्लास और फिल्म ‘द बेबी रिटर्न क्लब’ शामिल थी । जर्मन भाषा के लोकप्रिय शो ‘अलार्म फिर्म कोबरा 11’ में दो सीजन के लिए भी उन्होंने अभिनय किया था ।

क्रिश्चियन ओलिवर की पत्नी कौन है  : 

शुक्रवार को कंपनी के मालिक एमी जॉर्डन द्वारा वुंडाबार  प्लेट्स के पेज पर जेसिका क्लैप्सर  और परिवार की ओर से एक भावनात्मक बयान पोस्ट किया गया था। पोस्ट में शामिल छवि के अनुसार क्लैपसर जिसकी शादी ओलिवर से हुई थी। प्लेट्स स्टूडियो की कैलिफोर्निया शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक है।

फैमिली संग छुट्टियां मना रहे थे क्रिश्चियन ओलिवर : 

यह दिल दहला देने वाली घटना तब घटी जब ओलिवर एक एयरक्राफ्ट से गुरुवार को दोपहर के तुरंत बाद ग्रैनी  के एक छोटे से. दीप लूसिया जा रहे थे । बताया जा रहा है कि एक्टर अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे थे । दर्शन हाल ही में ओलिवर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था ‘स्वर्ग में कहीं से शुभकामनाएं समुदाय और प्रेम के लिए 2024 हम आते हैं’! इसी बीच उनकी फोटो आई थी ऐसा लग रहा है कि वह छुट्टियां मना रहे थे लेकिन किसी को पता नहीं था कि उनके साथ यह दुर्घटना घटेगी, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ।

क्रिश्चियन ओलिवर करियर : 

क्रिश्चियन ओलिवर का जन्म 3 मार्च 1972 को जर्मनी में हुआ था । जर्मनी में जन्मे 51 साल के एक्टर ओलिवर ने दर्जनों शानदार फिल्म और टेलीविजन भूमिका निभाई है । जिनमे 2008 की फिल्म स्पीड रेसर और द गुड जर्मन में भी उन्होंने काम  किया था । वह 1990 की दशक की सीरीज ‘सेव्ड बाय द बेल : द न्यू क्लास’ के पूरे सीजन में ब्रायन केलर नाम  के एक स्विच ट्रांसफर छात्र की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए ।

यह भी जाने : 

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ;सलार; का दबदबा : कमाई जानकर हो जाओगे हैरान

2024 Upcoming Movies : जानिए कोन  कोन सी फिल्मे होंगी रिलीज़

 

Christian Oliver death : जानिए कैसे हुई हॉलीवुड एक्टर की मृत्यु

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी और आपको जानकारी मिली होगी कि क्रिश्चियन ओलिवर की मृत्यु कैसे हुई । खबर अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *