सावधान : होटल रिव्यू करके कमाई का झांसा देकर ठगे 8.66 लाख
50 रूपये प्रति रिव्यू की कमाई का झांसा देकर ठगे 8.66 लाख रूपये :
लाइक कमेंट और रिव्यू करने पर कमाई का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह ने आदित्य सिटी सोसायटी मैं रहने वाले टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर विक्रमजीत सिंह को शिकार बना लिया। उन्हें प्रति रिव्यू 50रूपये देने का लालच दिया गया। वह इस लालच के जाल में फंस गए। उन्हें एक रिव्यू करते ही 50 रूपये मिले तो लालच और बढ़ गया।
गिरोह ने अगला पासा निवेश के नाम पर मोटी कमाई का फ्रेंड का और ₹5000 रुपए से लेकर 2000 के मुनाफे सहित 7000 लौटा दिए। इसके बाद गिरोह के सदस्य उनसे रकम जमा कराते गए लेकिन लौटाया एक रुपए भी नहीं। गिरोह के खाते में 8.66 लख रुपए जमा करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। विक्रमजीत ने वेव सिटी थाने में इस ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है। की साइबर सेल की मदद से गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
लोगों ने गवाए 35 करोड़ से ज्यादा :
पिछले 1 साल में साइबर ठगी के 7200 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इसमें 35 करोड़ से ज्यादा की रकम केवल घर बैठे कमाई के लालच में लोगों ने गवाई है । पुलिस के प्रयास से करीब 200 लोगों की चार करोड़ के आसपास रकम वापस भी कराई गई है। पुलिस के पास रोजाना इस तरह के 15 से 20 मामले पहुंच रहे है।
खाते से निकाल लिए 3.80 लाख :
राजनगर की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी के कमल बत्रा ने बताया कि उनका खाता दिलशाद गार्डन की केनरा बैंक की शाखा में था। उन्होंने वहां से अपना खाता राजनगर एक्सटेंशन की शाखा में संचालित करने के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि उनकी बिना मर्जी के उनके खाते से 3.80 लख रुपए निकाल लिए गए। मामले में उन्हें बैंक के उच्चाअधिकारियों को शिकायत दी है। जिस मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया था। उसके खिलाफ कमल बत्रा में थाने में शिकायत दर्ज भी कराई है।
खाता खाली होने के बाद खुली आंख :
1. सबसे पहले व्हाट्सएप पर संदेश आया, यहां ऑफर आपके लिए है आपको दिए गए वीडियो पर रिव्यू करना है प्रति वीडियो 50 रुपए मिलेंगे।
2. उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया एक वीडियो पर रिव्यू करते ही उनके खाते में 50रूपये दिए गए उसमें और रिव्यू करने के लिए कहा गया।
3. गिरोह के सदस्य में उन्हें बिजनेस Admin बताया। 5000 निवेश करने पर 2000 रूपये की कमाई का लालच दिया।
4. बताई गई खाता संख्या में उन्हें ₹5000 जमा करा दिए। अगले ही दिन उन्हें ₹7000 मिल गए।
5. अगला प्लान 12000 इसके बाद 58000 निवेश करने का बताया गया उन्होंने रकम जमा करा दी।
6. 70000 के बदले उन्हें कुछ नहीं मिला तो उन्होंने शिकायत की। जवाब मिला आपको इकट्ठा पैसा मिलेगा जितना चाहे निवेश कर सकते हैं।
7. विक्रमजीत ने 8 बार में 8.8 लख रुपए जमा कर दिए उनका खाता खाली हो गया तब जाकर उन्हें ठगी की आशंका हुई।
8. उन्होंने पैसा वापस के लिए कॉल की तो जवाब मिला 25 लाख रुपए और जमा कर दीजिए उनके पास पैसे बचे ही नहीं थे। इसके बाद शातिरो ने फोन स्विच ऑफ कर दिया तो विक्रमजीत को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
बरते सावधानी :
मोबाइल पर आने वाले अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
कमाई की लालच में अपने खाते की जानकारी किसी से साजा ना करें ।
केवाईसी फोन पर करने की बात कहने वाले से जानकारी साझा ना करें।
अनजान साइट पर जाकर कमाई के लालच में ना आए ।
ओटीपी किसी भी अनजान के साथ साझा ना करें ।
ये भी जाने :
उत्तर भारत में ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़े : जानिए कितने दिन और रहेगा सर्दी का सितम
अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी
सावधान : होटल रिव्यू करके कमाई का झांसा देकर ठगे 8.66 लाख
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । खबर अगर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]