Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बसंत ऋतु में दिल्ली में लंगेंगे लाखों फुल : वजह जानकर हो जाओगे हैरान

MCD ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इस बार दिल्ली में लाखों फुल लगाने का निर्णय लिया है । फूल बसंत ऋतु में लगाए जाएंगे और जिससे पूरी दिल्ली महकेगी । पौधे लगाने का काम शुरू हो गया है और पौधे फरवरी में खिलने लग जाएंगे । साथ ही एमसीडी ने यह भी कहा कि यह फूल सूख जाने के बाद गर्मियों में दोबारा से नए फुल लगाए जाएंगे ।

बसंत ऋतु में 20 तरह के फूलों से महकेगी की नई दिल्ली :

बसंत ऋतु के मौसम में देश के अति विशिष्ट नई दिल्ली इलाके की सड़के 20 से भी ज्यादा प्रजातियों के फूलों की खुशबू से महकेगी। एनडीएमसी ने अपनी सभी प्रमुख सड़कों के किनारे डिवाइडर और गोल चक्कर पर अलग-अलग तरह के करीब 25 लाख फूलों के पौधे लगा दिए हैं।अगले माह से इसमें फूल खिलने लगेंगे। अधिकारियों का का कहना है कि एनडीएमसी  का इलाका खूबसूरत नजर आएगा। इलाका जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान लगाए गए फूलों से ज्यादा सजा दिखाई देगा। एनडीएमसी के मुताबिक चौराहों पर जेरेनियम, पेदुनिया, पॉपी, मेरीगोल्ड, ड्राइगन, स्नैप, लाइनम, डहेलिया, पैजी, फ्लेक्स, लीली,
25 लाख से ज्यादा फूलों के पौधे लगाए जाएंग
बबूना, डेल्फीनियम,चमेली,सूरजमुखी, गुलाबहार, कंदपुष्प,चंपा,लैवेंडर, गुल मेहंदी, पटसन,अपराजिता, अबोली,अमलतास, आंकुरी बांकुरी,गेंदा,गले, अशरफ़ी, कुंद पुष्प, रात की रानी,मोगरा,चांदनी फूल आदि फूलों के पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा ट्यूलिप के करीब 2 लाख बल्ब लगाए गए हैं।इतना ही नहीं उनकी खुशबू करीब दो माह तक रहने की उम्मीद है। टावर के माध्यम से भी फूलों से सजे दिखेंगे चौराहे एनडीएमसी नई सड़को व चौराहो को दोहरे तौर पर फूलों से सजाने का कार्य किया है।उसने जमीन पर फूलों के पौधे लगाने के साथ-साथ टावरों पर भी फूलों के पौधे रोपे हैं। इन तारों में टोकरी रखकर पौधे रोपे गए हैं। उसने विंडसर प्लेस प्लेस, मंडी हाठास तालकटोरा, रेलवे कृषि भवन समेत करीब एक दर्जन टावर चौराहा पर स्थापित किए हैं।

गर्मी के मौसम में भी फूलों के पौधे लगाए जाएंगे-

एनडीएमसी ने कहा है कि वसंत ऋतु के बाद गर्मी में भी नई दिल्ली को फूलों से सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। बसंत ऋतु के दौरान लगाए जाने वाले फूलों के पौधे सूखने के बाद उसके स्थान पर दूसरी किस्म के फूल लगाए जाएंगे। इन पौधों की बीजों की रुपाई जल्द ही शुरू की जाएगी। इस तरह गर्मी के मौसम में भी नई दिल्ली इलाका फूलों से सजा दिखाई देगा।

कितने प्रकार के लंगेंगे फुल ? 

एनडीएमसी के मुताबिक चौराहों पर जेरेनियम, पेदुनिया, पॉपी, मेरीगोल्ड, ड्राइगन, स्नैप, लाइनम, डहेलिया, पैजी, फ्लेक्स, लीली,
25 लाख से ज्यादा फूलों के पौधे लगाए जाएंग
बबूना, डेल्फीनियम,चमेली,सूरजमुखी, गुलाबहार, कंदपुष्प,चंपा,लैवेंडर, गुल मेहंदी, पटसन,अपराजिता, अबोली,अमलतास, आंकुरी बांकुरी,गेंदा,गले, अशरफ़ी, कुंद पुष्प, रात की रानी,मोगरा,चांदनी फूल आदि फूलों के पौधे लगाए गए हैं।

ये भी जाने : 

पाकिस्तान पर ईरान ने की एयर स्ट्राइक : जानिए क्यों एक मुस्लिम देश ने दूसरे मुस्लिम देश पर किया हमला

सावधान : होटल रिव्यू करके कमाई का झांसा देकर ठगे 8.66

इन घरेलु उपायो से करे अपने स्वास्थ की देखभाल : कभी नहीं पड़ेगी अस्पताल जाने की जरूरत

जानिए किस राज्य में हो रहे है सबसे ज्यादा स्टार्टअप : आप भी शुरु कर सकते है अपना काम

मुसाफिरों की राह आसान करेगा रेलवे का सुपर एप : ये सुविधा भी होगी उपलब्ध

बसंत ऋतु में दिल्ली में लंगेंगे लाखों फुल : वजह जानकर हो जाओगे हैरान

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी और दिल्ली में लगने वाले लाखों फूलों के बारे में जानकारी मिली होगी । खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं खबर पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *