News am India

Apple Company : एपल की चीन पर घट रही निर्भरता, भारत से छह महीने में निर्यात किए 50,448 करोड़ के आईफोन

Apple Company : एपल की चीन पर घट रही निर्भरता, भारत से छह महीने में निर्यात किए 50,448 करोड़ के आईफोन

दिग्गज अमेरिकी कंपनी एपल के भारत से आईफोन निर्यात में इस साल सितंबर तक छह महीने में एक तिहाई की वृद्धि दर्ज की गई है। यह एपल की ओर से भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने और चीन पर से निर्भरता घटाने का स्पष्ट संकेत है। मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस छह महीने में एपल ने भारत से करीब 6 अरब डॉलर (करीब 50,448 करोड़ रुपये) के आईफोन का निर्यात किया है। मूल्य के लिहाज से यह आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में एक तिहाई अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, आंकड़ों को देखकर लगता है कि कंपनी का भारत से सालाना निर्यात 2023-24 के 10 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।

कंपनी भारत में तेजी से बढ़ा रही विनिर्माण

चीन को लेकर अमेरिका के साथ बीजिंग के तनाव ने एपल की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ऐसे में चीन पर निर्भरता घटाने को लेकर भारत एपल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कंपनी भारत में अपने विनिर्माण नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। यहां वह स्थानीय सब्सिडी, कौशलयुक्त श्रमबल और भारत की तकनीकी क्षमताओं में प्रगति का पूरा लाभ ले रही है।

स्मार्टफोन के निर्यात में आईफोन का बड़ा हिस्सा

संघीय व्यापार आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन निर्यात में आईफोन की बड़ी हिस्सेदारी है। इस उत्पाद श्रेणी के दम पर भारत ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में अमेरिका को सबसे ज्यादा 2.88 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया है। पांच साल पहले जब एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार नहीं किया था. तब देश से अमेरिका को सालाना स्मार्टफोन निर्यात मात्र 52 लाख डॉलर था।

ये भी पड़े

सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, पर 6.33 लाख करोड़ डूबे

कारोबार के अंतिम घंटे में बैंकिंग व पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी से बाजार में आई तेजी

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र भी जारी रहा। सेंसेक्स 364 अंक उछल गया। दुनियाभर के बाजारों में मजबूत रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंकिंग व पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स 363.99 अंक की बढ़त के साथ 80.369.03 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 583.69 अंक तक चढ़ गया था।

निफ्टी 127.70 अंकों की उछाल के साथ 24,466.85 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की खरीदारी से बाजार में तेजी आई है। डीआईआई ने शुद्ध रूप से 730.13करोड़ की खरीदारी की, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 548.69 करोड़ की बिकवाली की। बाजार में तेजी के बाद भी बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 6.33 लाख करोड़ रुपये घटकर 434.86 लाख करोड़ रह गई।

सोमवार को इन कंपनियों की पूंजी 4.21 लाख करोड़ बढ़कर 441.20 लाख करोड़ पहुंच गई थी। सेंसेक्स की 30 में 16 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। एसबीआई सर्वाधिक 5.13 फीसदी लाभ में रहा। 14 शेयर 4.11 फीसदी तक गिरावट में बंद हुए।

DhanTeras Over All Collection : धनतेरस : खुदरा बाजारों में 60,000 करोड़ का कारोबार, वाहन बिक्री बढ़ी

Sheikh hasina news : बांग्लादेश में हुआ सेना का तख्तापलट, बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंची शेख हसीना

Digital Arrest : हर उम्र-वर्ग के लोग हो रहे डिजिटल अरेस्ट के शिकार, रुको, सोचो व एक्शन लो : मोदी

Digital Arrest : हर उम्र-वर्ग के लोग हो रहे डिजिटल अरेस्ट के शिकार, रुको, सोचो व एक्शन लो : मोदी

हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह खबर पसंद आई होगीअगर आपको यह खबर पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और मेरे चैनल को अलाव जरूर करें

 

 

Exit mobile version