News am India

Baba Siddique new Update : एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सामने आया ये सच,घर का ही था हत्यारो को खबर देने वाला

Baba Siddique new Update : एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सामने आया ये सच,घर का ही था हत्यारो को खबर देने वाला

एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की गई।

मुंबई में विधायक बेटे के दफ्तर के पास हुआ हमला, दो गिरफ्तार हुए।

अजीत गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य के पूर्व मंत्री को बांद्रा पूर्व में खेरवाड़ी सिग्नल के पास और विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी दफ्तर के सामने गोली मारी गई। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। हत्या में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है। मामले की जांच मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को सौंप दी गई है। एनसीपी प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने बताया कि बाइक से आए तीन बदमाशों ने सिद्दीकी पर तीन-चार गोलियां चलाईं। इसमें से तीन गोली बाबा सिद्दीकी को लगी, जिसमें से एक गोली छाती में लगी थी।

उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांद्रा में झोपड़पट्टी पुनर्विकास परियोजना को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश में बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसके बावजूद बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। बांद्रा इलाके में सिद्दीकी का दबदबा था। वह बांद्रा पश्चिम से विधायक चुने जाते

बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड में अच्छी पकड़ थी। उनके जन्मदिन या किसी अन्य पार्टी में फिल्मी सितारों का जमघट लगता था। बाबा सिद्दीकी ने ही अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दोबारा दोस्ती कराई थी। सिद्दीकी ने दोनों को अपनी पार्टी में बुलाया था और उन्हें गले मिलाया था।

15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिलने पर वाई (Y) श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी ।

पुलिस का दावा :

छानबीन कर रही मुंबई पुलिस को यह खबर भी मिली है कि बाबा सिद्दीकी की खबर देने वाला उनके घर से ही कोई करीबी है पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है ।

वही महाराष्ट्र के सीएम कनाथ शिंदे ने कहा है  गुनहगार चाहे कोई भी हो चाहे बिश्नोई गुट से हो या अंडरवर्ल्ड गैंग से उसको बक्सा नहीं जाएगा ।

ये भी जाने : 

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के ऐसे तथ्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी

 

 

Exit mobile version