News am India

Bio or IT पेशेवरों के लिए होगवेग हेस्पर स्कॉलरशिप

Bio or IT पेशेवरों के लिए होगवेग हेस्पर स्कॉलरशिप

बायोटेक्निका की ओर से बायो आईटी पेशेवरों के लिए होगवेग हेस्पर स्कॉलरशिप का आयोजन किया जा रहा है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत सोलह प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य जैव सूचना विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग विशेषज्ञों को तैयार करना है। स्कॉलरशिप को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए 100% स्कॉलरशिप, दूसरी श्रेणी के तहत मध्यम अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए 50% स्कॉलरशिप और तीसरी श्रेणी में कम अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए 25% स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद छह महीने के प्रोजेक्ट पर काम करना होगा। चयनित छात्रों को प्रतिमाह 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

■ आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई, 2024

■आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/ms4f4xhe

ससेक्स इंडिया स्कॉलरशिप-2024

ससेक्स विश्वविद्यालय द्वारा ससेक्स इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए भारतीय युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह स्कॉलरशिप विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए शुरू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना, वित्तीय बोझ को कम करना और शैक्षणिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना है।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित छात्रों को 4,000 पाउंड की ट्यूशन फीस में छूट प्रदान की जाएगी। सर्टिफिकेट और डिप्लोमा, ब्राइटन और ससेक्स मेडिकल स्कूल के कोर्स, सामाजिक कार्य में डिग्री, स्कूल प्रत्यक्ष शिक्षण पाठ्यक्रम और अनुसंधान परिषदों द्वारा वित्त पोषित किसी अन्य मास्टर डिग्री में शामिल छात्र इस स्कॉलरशिप के पात्र नहीं हैं। ससेक्स इंडिया स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली इस छात्रवृति के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

■ आवेदन की अंतिम तिथि: 01 सितंबर, 2024

■ आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/3pвааахи

छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का अवसर

एक्सेटर विश्वविद्यालय की ओर से भारत के विद्यार्थियों के लिए इंडिया ग्लोबल लीडर्स स्कॉलरशिप की पहल की जा रही है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य स्नातकोत्तर करने वाले भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालय की विविध शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रोफाइल में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है, जिससे वह चुने हुए मास्टर कार्यक्रम के सभी पहलुओं में योगदान देकर विश्वविद्यालय के विविध शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रोफाइल को समृद्ध कर सकें। स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस में 3,000 पाउंड की छूट दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप कुछ कार्यक्रमों को छोड़कर सभी कैंपस आधारित मास्टर्स कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2024

■आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/2k2bbk4b

ये भी जाने 

Lok Sabha Speaker : ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा के अध्यक्ष

New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी

Bio or IT पेशेवरों के लिए होगवेग हेस्पर स्कॉलरशि

हमे उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ओंन् करे ।

 

Exit mobile version