News am India

Business Idea : नक्सली इलाके में लालटेन के सहारे करी पढ़ाई फिर आइसक्रीम बेचकर बने करोड़पति

Business Idea : नक्सली इलाके में लालटेन के सहारे करी पढ़ाई फिर आइसक्रीम बेचकर बने करोड़पति 

कोन कहता है गरीब गरीब ही रहता है जब कुछ करने की ललक हो तो मंजिल खुद आपके पास चलके आती है,जी हां यह कहानी है गगन आनंद की जिन्होंने शून्य से शुरुआत कर 4 वर्षों में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी ।

‘स्कूजो आइस – ओ मैजिक’ के संस्थापक गगन आनंद का ख्वाब एक्टर बनने का था लेकिन उन्हें पिज़्ज़ा ब्वॉय के रूप में काम करना पड़ा । सफलता की डगर कठिन थी और चुनौतियां तमाम बावजूद इसके आज वह एक सफल कंपनी के मालिक हैं ।

‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ हिंदी की यह सुप्रसिद्ध कविता शायद स्कूजो आइस – ओ मैजिक’ कंपनी के मालिक गगन आनंद पर सटीक बैठती है ।

गगन का जन्म झारखंड के एक नक्सली प्रभावित क्षेत्र में हुआ था। अपने 4 भाई बहनों में गगन सबसे छोटे थे। गगन बचपन में चाहते थे कि वह फिल्म अभिनेता बने लेकिन उन्होंने जैसे ही दसवीं पास की तो उनके पिताजी सेवानिवृत हो गए, जीस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई ।

गगन् की मुश्किले 

गगन नक्सली इलाके में रहते थे और वही पढ़ने थे। नक्सली अक्सर बिजली के तार काट कर ले जाया करते थे जीस वजह से गांव में कभी कबार ही बिजली रहती थी और अक्सर उन्हें लालटेन के सहारे पढ़ाई करनी पड़ती थी। उनके पिताजी सरकारी नौकरी में थे जीस वजह से उन्हें नक्सलियों की धमकी का सामना भी करना पड़ता था जिसके चलते गगन को बचपन में ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पटना भेज दिया गया, हालांकि एक साल में ही वह घर वापस आ गए और उनके पिताजी के पेंशन से उनका गुजारा होने लगा इसके बाद उन्होंने जैसे तैसे अपनी 12वीं की पढ़ाई पुरी करी और अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए जेब में मात्र ₹1200 लेकर वह दिल्ली आ गए ।

गगन का असली संघर्ष दिल्ली आकर शुरू हुआ जब उन्हें एहसास हुआ कि एक्टर बनना आसन काम नहीं है इसलिए परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने कनॉट प्लेस के पिज़्ज़ा हट में एक पिज़्ज़ा ब्वॉय की नौकरी शुरू कर दी। नौकरी से उन्हें प्रतिमा ढाई हजार रुपए (2500) मिलते थे और इन्हीं पैसों से उनका जैसे तैसे गुजारा होने लगा । नौकरी के साथ-साथ उन्होंने दिल्ली की ओपन यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करी और अपनी मेहनत के दम पर वह कंपनी में सबसे कम उम्र के जनरल मैनेजर (GM)  बन गए । इसके बाद उन्हें कंपनी की ओर से अफगानिस्तान और दुबई जाने का भी मौका मिला ।

आपदा को अवसर में बदला

गगन को बचपन से ही आइसक्रीम खाने का बहुत शौक था और जब 2020 में महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा तो गगन को खुद के बिजनेस करने का आईडिया आया। कोरोना काल में गगन ने ‘स्कूजो आइस – ओ मैजिक’ नाम से डेजर्ट कैफे की शुरुआत की और फिर खुद पर भरोसा कर ‘स्कूजो आइस – ओ मैजिक’ को सफल कंपनी बनाया जो कई तरह की आइसक्रीम बनाती है।

युवाओं के लिए सीख 

गरीब परिवार में जन्म लेना आपकी किस्मत है लेकिन गरीब मर जाना आपका कर्म है ।

अगर आप उड़ नहीं सकते हैं तो दौडे, दौड़ नहीं सकते हैं तो चलें अगर चल भी नहीं सकते हैं तो रेंगते हुए जरूर आगे बढ़े ।

अगर आप लगातार 30 दिन तक किसी चीज के बारे में सोचते हैं तो आपको उसके बारे में एक यूनिक आइडिया जरूर आता है ।

कुछ अच्छा करने के लिए सही समय का कभी इंतजार ना करें जब आप शुरू करेंगे वही समय सबसे अच्छा होगा ।

ये भी जाने 

Business Plan : उधार के दो हजार रुपये से बना डाली अरबों डॉलर की फार्मा कंपनी

 

Exit mobile version