Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dehradun Accident : देहरादून के ओएनजीसी चौक पर भीषण दुर्घटना, छह लोगों की मौत

हादसे में मारे गए युवाओं में तीन युवतियां भी शामिल, एक गंभीर घायल

देहरादून। ओएनजीसी चौक पर मोमवार रात करीब दो बजे तेज रफ्तार कार के कंटेनर से टकराने पर छा दोस्तों की मौत हो गई। मरने बालों में तीन युवतियां भी शामिल हैं।

रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार की पूरी छत टूटकर पिछले हिस्से से चिपक गई। मौके पर शव और मांस के लोगड़े करीब 60 मीटर तक बिखर गए। भीषण दुर्घटना में एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।

मृतकों की पहचान मुनीतः (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साई लोक, जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा, निवारी गली नंबर 11 राजेंद्र नगर, मूल निवासी चना हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन, निवासी राजपुर रोड बाखन, नण्या दोयल (23) पुत्री पल्लव गोषात निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, अतुल अथात (24) पुत्र सुनील अवाल निवासी कालीदास रोड और कामाची (20) पुत्री सुणर मिथल निवासी कावली रोड देहरादून के रूप में हुई है। जबकि सिद्धेश अएकल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी राजापुर रोड हादसे में घायल हुआ है।

ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र थे तीन दोस्त

मृतकों में शामिल तीन दोस्त शहर के एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र थे। इनमें कुणाल बीबीए, कामाक्षी बीकॉम और गुनीत बीबीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। जबकि, ऋषभ जैन ने राजपुर रोड स्थित एक विवि से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और अपने परिवार के कारोबार में हाथ बंटा रहा था। अतुल अग्रवाल के पिता का सहारनपुर में पटाखों का कारोबार है। उनका परिवार कुछ समय पहले ही देहरादून शिफ्ट हुआ है।

सिद्धेश अग्रवाल ही बता सकता है असल कहानी

सभी दोस्त कहां मिले थे। वे सब कहां जा रहे थे। जाखन से निकले तो कौलागढ़ की तरफ क्या करने गए थे? इन सब सवालों के जवाब हर कोई खोज रहा है। लेकिन, इनका जवाब केवल सिद्धेश को ही पता है। वही जानता है कि उन सबने सोमवार की रात क्या किया और किस कारण से वे सब कौलागढ़ की तरफ जा रहे थे। जबकि, इस रास्ते पर किसी भी दोस्त का घर नहीं है।

दो के सिर धड़ से हुए अलगा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी दोस्त एक ही इनोवा कार में सवार थे। कार अतुल अग्रवाल चला रहा था। सोमवार रात करीब पौने दो बजे उनकी तेज रफ्तार कार बल्लूपुर चौक से कौलागढ़ की तरफ चल रही थी। इसी दौरान कार किशननगर चौक की ओर सेआ रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि दो के सिर तो धड़ से अलग हो गए। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने तीन शवों को दून अस्पताल, एक को कोरोनशन और दो को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।

Border Gavaskar trophy : रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे टीम की कमान, राहुल उतरेंगे ओपनिंग पर

Royal Enfield Electric Bike : रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकर हो जाओगे हैरान जानिए ये नई बाइक के बारे में

Sheikh hasina news : बांग्लादेश में हुआ सेना का तख्तापलट, बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंची शेख हसीना

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

One thought on “Dehradun Accident : देहरादून के ओएनजीसी चौक पर भीषण दुर्घटना, छह लोगों की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *