Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DhanTeras Over All Collection : धनतेरस : खुदरा बाजारों में 60,000 करोड़ का कारोबार, वाहन बिक्री बढ़ी

सोने की ऊंची कीमतों का खरीदारी पर नहीं दिखा असर, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी उत्साह

धनतेरस पर खरीदारी के लिए देशभर के खुदरा बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सोने-चांदी की ऊंची कीमतों का खरीदारी पर खास असर नहीं दिखा। सोने-चांदी के अलावा वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, कपड़ों, बर्तन, रसोई के सामान, गिफ्ट, आर्टिफिशियल जूलरी और अन्य उत्पादों की भी अच्छी खरीदारी हुई।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडसें (कैट) के मुताबिक, धनतेरस पर दो दिन में देशभर भर के के खुदरा बाजारों में करीब 60,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। यह पिछले साल धनतरेस पर हुई 50,000 करोड़ की खरीद-बिक्री से 20 फीसदी अधिक है। कुल बिक्री में अकेले दिल्ली की हिस्सेदारी 12-13 फीसदी रही।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, बेहतर मानसून और फसलों की अच्छी बुवाई के कारण ग्रामीण इलाकों में भी अच्छा माहौल रहा। कुल 60,000 करोड़ की खुदरा बिक्री में सोने-चांदी की हिस्सेदारी करीब 22,500 करोड़ रुपये रही। खुदरा बाजारों में करीब 25 टन सोना बिका। वाहनों की बिक्री भी बीते धनतेरस के 5,000 करोड़ से बढ़कर 7,000-8,000 करोड़ रुपये पहुंच गई। इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, कपड़ों, आर्टिफिशियल आभूषण, फुटवियर, सजावटी सामान, झाडू, दोये और अन्य उत्पादों की बिक्री में भी तेजी रही।

खरीदी गई 2,500 करोड़ रुपये की 250 टन चांदी

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया, देशभर में करीब चार लाख छोटे और बड़े आभूषण विक्रेता हैं। इनमें से करीब दो लाख जूलर्स भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से से पंजीकृत पंजीकृत हैं। बाको आभूषण विक्रेता उन क्षेत्रों में हैं, जहां अभी बीआईएस मानक लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। इन सबको मिलाकर धनतेरस पर 250 टन चांदी की बिक्री हुई, जिसका मूल्य करीब 2,500 करोड़ रुपये है। चांदी के पुराने सिक्कों की भी जबरदस्त मांग रही।

गाड़ियों की बिक्री उम्मीद से बेहतर, 50 फीसदी तक वृद्धि

धनतेरस दिवाली पर गाड़ियों की बिक्री उम्मीद से काफी बेहतर है। ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी के वाहनों में सकारात्मक तेजी है। फेडरेशन ऑफ ऑटीमीकाल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के उपाध्यक्ष साई गिरधर ने बताया, धनतरेस और दिवाली पर अबरदस्त मांग के कारण सिंतबर की तुलना में इस महीने बिक्री में 50 फीसदी तक तेजी देखने को मिल सकती है। बिक्री के मोर्चे पर लगातार चुनौतियों का सामना कर रहे यात्री वाहनों की बिक्री में 40 फीसदी तक वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने बताया, अक्तूबर में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ते हुए चार लाख से अधिक वाहनों के बिकने की उम्मीद है।

एसयूवी के आकर्षण ने कम किया सेडान कारों का क्रेज

कारदेखो की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन और खास्‌कर धनतेरस दिवाली पर गाड़ियों की बुकिंग के आंकड़ों से पता चलता है कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के प्रति लोगों का आकर्षण तेजी से बढ़ा है। इसका असर सेडान कारों की वृद्धि दर पर देखने को मिल रहा है। एसयूवी श्रेणी की बिक्री साल-दर-साल 43 फीसदी की दर से बढ़ रही है। वाहनों की कुल विक्री में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 63 फीसदी पहुंच गई है। त्योहारी सीजन के लिए कंपनियों के पास एसयूवी के 58 मॉडल उपलब्ध हैं। सेडान कारों की। बिक्री में सबसे कम 18 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।

Baba Siddique new Update : एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सामने आया ये सच,घर का ही था हत्यारो को खबर देने वाला

New Mahindra Thar 5 Door :अपने गजब लूक से मचाया तहलका लेकिन ये खामी आपको पता नही होगी

 

One thought on “DhanTeras Over All Collection : धनतेरस : खुदरा बाजारों में 60,000 करोड़ का कारोबार, वाहन बिक्री बढ़ी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *