Diwali Bonus : अल्मोड़ा-बागेश्वर में हुई 39 करोड़ की धनवर्षा
अल्मोड़ा में 26 और बागेश्वर में हुआ 13 करोड़ का कारोबार, खूब खरीदारी होने से कारोबारियों के खिले चेहरे
धनतेरस पर जिले के कपड़ा, मिठाई, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न बाजारों में खरीदारी होने पर धन वर्षा हुई। व्यापार मंडल के मुताबिक जिले में धनतेरस ध पर करीब 26 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। मंगलवार को धनतेरस पर लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, थाना बाजार, धारानौला बाजार समेत विभिन्न बाजारों में सुबह से ही खरीदारी हसने लगी थी। बर्तन बाजार में रौनक देखते ही बन रही थी। पीतल की थाली, गिलास, कटोरों, तांबे के जग, फिल्टर, कांसे के बर्तनों की भी खूब बिक्री हुई।
रानीखेत बाजार में रही रानक
धनतेरस पर रानीखेत आजार में रौनक रही। महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी। सोना-चांदी की अपेक्षा बर्तन की दुकानों पर लोगों की भीड़ अधिक देखी गई। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, एलसीडी टीवी, और वॉशिंग मशीनों की दुकानों पर रौनक रही। नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। जिले में अनुमानित कारोबार 26 करोड़ का हुआ। दिवाली तक अच्छा कारोवार होने की उम्मीद है।
ऑटोमोवाइल बाजार में तीन करोड की हुई खरीदारी
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार में तीन करोड़ का कारोबार हुआ। विभिन्न कंपनियों के 155 दोपहिया वाहन और 80 चौपहिया वाहन बिके। तिवारी मोटर्स लक्ष्मेश्वर के भुवन तिवारी ने बताया कि हीरो के 35 दोपहिया वाहन बिके। लिंक रोड स्थित श्री राम होंडा के दीपक भट्ट ने बताया कि 100 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई। बिष्ट मोटर्स धारानीला के दीप सुंदर सिंह ने बताया कि 20 दोपहिया वाहन बिके। संवाद धनतेरस पर इस बार विभिन्न बाजारों में व्यवसाय अच्छा रहा।
चार करोड़ के आभूषण बिके : स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री भुवन वर्मा ने बताया कि चार करोड़ का कारोबार हुआ। फर्नीचर बाजार, 3.50 करोड़ का हुआ कारोबारः फर्नीचर बाजार में साढ़े तीन करोड दस लाख रुपये का कारोबार हुआ।
90 लाख की हुई मिठाई, ड्राई फ्रूट की बिक्री- जिले में मिठाई और ड्राईफ्रूट का 90 लाख का कारोबार हुआ।
छह करोड़ के बिके इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद : मोबाइल फोन की दुकानों में भी ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्ट फोन खूब बिके। इलेक्ट्रॉनिक्स का छह करोड का कारोबार हुआ।
30 लाख के पटाखा बिके: पटाखा व्यवसायियों के मुताबिक 30 रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। 1.10 करोड़ रुपये के चमके बर्तनः बर्तन बाजार में एक करोड़ दस लाख का कारोबार होने का अनुमान है।
तीन करोड़ के कपड़े बिके: कपड़ा व्यवसाथियों के मुताबिक कपड़ा बाजार में तीन करोड़ का कारोबार हुआ।
चार करोड़ 70 लाख के अन्य उत्पाद बिके: अन्य बाजारों में भी करीब चार करोड़ 70 लाख रुपये का कारोबार हुआ।
सबसे अधिक धन वाहन बाजार पर बरसा, दिनभर रही रौनक
बागेश्वर/गरुड/कांडा/कपकोट/ कौसानी। धनतेरस के दिन बाजार गुलजार रहा। सुबह से रात तक बाजार में रौनक रही। धनतेरस पर बाजार में खूब धनवर्षा हुई। इससे कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। जिला मुख्यालय समेत गरुड़, कांडा, कपकोट, कौसानी क्षेत्र के बाजारों में रात तक लोगों ने खरीदारी की। जिले में 13 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
वाहन बाजार में करीब पांच करोड़ का कारोबारः धनतेरस पर उम्मीद के अनुरूप ही कारोबार रहा। नगर के विभिन्न वाहनों के शोरूम से 375 से अधिक वाहन बिके और पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
■तीन करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान बिकेः जिले में तीन करोड़ रुपये से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, अन्य बिके।
■ बर्तन बाजार में दो करोड़ से अधिक का कारोबारः परंपरा के अनुसार भी लोगों ने बर्तन खरीदे। बर्तन बाजार में करीब दो करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।
■ सराफा बाजार में एक करोड़ से अधिक का कारोबारः सोने के दाम 97,000 रुपये प्रति तोला पहुंचने से सरर्राफा बाजार में इस साल अधिक रौनक नहीं रही। सर्राफा बाजार में एक करोड़ के करीब का कारोबार रहने का अनुमान है।
■75 लाखसे अधिकके बिकेपटाखे : जिलेभर में 75 लाख रुपये से अधिक की आतिशबाजी बिकने का अनुमान है।
मिठाई, खिल-खिलौने भी जमकर बिकेः मिठाई, खिल, खिलौने, डाई फूट्स की खूब खरीदारी हुई। मॉल, दुकानों में एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।
50 लाख से अधिक के कपड़े बिकेः लोगों ने जमकर कपड़े खरीदे। इस दौरान करीब 50 लाख रुपये को कपड़ों की खरीद का अनुमान है।
Gold and Silver new update : चांदी एक लाख के पार, सोने भी नई ऊंचाई पर
New Dzire lunch 2024 : धासु लुक और बहुत सारे फीचर के साथ लॉन्च होगी