Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुए हमले मे ये चौकाने वाली खबर आयी सामने

ट्रप पर हमला : घरेलू आतंकवाद से जुड़ा पहलू भी खंगाल रही एफबीआई

जांच एजेंसी ने कहा, हमलावर ने अकेले दिया घटना को अंजाम, लेकिन अभी पड़ताल बाकी मिलवौकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की पड़ताल संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) अलग- अलग पहलुओं से कर रही है। एफबीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा शाखा के कार्यकारी सहायक निदेशक रॉबर्ट वेल्स ने कहा, प्रारंभिक जांच के मुताबिक हमलावर ने अकेले घटना को अंजाम दिया लेकिन हमें अभी काफी पड़ताल करनी है। घरेलू आतंकवाद के पहलू से भी इन्कार नहीं किया जा सकता, इसलिए इस पहलू से भी जांच जारी है। वेल्स ने कहा, आतंकवाद रोधी प्रभाग और आपराधिक प्रभाग इस हमले के कारण का पता लगाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर ने ने कहा, हमलावर बेशक मर गया लेकिन जांच जारी है। हम अभी ज्यादा कुछ कह नहीं सकते। पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) को हमले के तत्काल बाद मार गिराया गया था। एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर ब्रे ने कहा, कल हमने जो देखा वह लोकतंत्र व हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमले से कम नहीं था। हमलावर की जांच में अभी तक उसके किसी मानसिक समस्या से पीड़ित होने, सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट करने या अन्य मंशा का पता नहीं चला है।

पेंसिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद पहली बार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईश्वर ने चाहा था, शायद इसी वजह से किस्मत ने साथ दिया और मैं बच्च गया, वरना जिस तरह से हमला हुआ मैं तो मर चुका था। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए मिल्वौकी जाते हुए उन्होंने कहा, गोली मेरे कान को छूकर निकल गई, क्योंकि आदतन उन्होंने भाषण देते हुए अपना सिर एक तरफ घुमाया, अगर इसमें जरा भी देरी होती, तो गोली सीधे माथे में पड़ती और वे वहीं ढेर हो जाते।

ट्रंप का एहतियातन सीटी स्कैन कराया गया सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपरी कान में गोली लगने के बाद एहतियातन सीटी स्कैन कराया गया और स्कैन स्पष्ट आया। गोली लगने से उनके दाहिने कान में चोट लगी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि उनका कोई अन्य परीक्षण किया गया था या नहीं।

अगर सही वक्त पर नहीं घूमता, तो सीधे माथे में लगती गोली : ट्रंप मिल्वौकी। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीतिक बयानबाजी पर ‘विराम’ लगाने का समय आया : बाइडन… राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की घटना का जिक्र करते हुए जनता से संकट की इस घड़ी में एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, समय आ गया है कि देश में राजनीतिक बयानबाजी पर ‘विराम’ लगाया जाए। राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ से राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, हम भले ही एक-दूसरे से असहमत हों लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं।

इमरान खान पर पाबंदी

पाकिस्तान सरकार ने एक विवादास्पद कदम के तहत सोमवार को घोषणा की है कि वह सरकार विरोधी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के चलते जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाएगी। सरकार ने यह भी कहा कि वह इमरान खान और उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) के दो वरिष्ठ सहयोगियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करेगी।

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक प्रेसवार्ता में कहा, विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों तथा सिफर प्रकरण के

साथ अमेरिका में पारित प्रस्ताव के मद्देनज पीटीआई के खिलाफ विश्वसनीय मक मौजूद हैं और इसी कारण इस पर पाबंदी दी गई है। खान फिलहाल रावलपिंडी अदियाला जेल में बंद हैं। पीटीआई खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, संघीय सरका पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के साथ- पार्टी संस्थापक इमरान खान और देश राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के विरुद्ध देश विरोधी  मामला दर्ज करने का फैसला किया है ।

ये भी जाने : 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाज ,विराट कोहली का नहीं है लिस्ट में नाम

SC/ST act : अनुसूचित जातियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये बड़ा आदेश जानकर हो जाएंगे हैरान

 

One thought on “Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुए हमले में ये चौकाने वाली खबर आयी सामने”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *