Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DU Admission : डीयू में पढ़ाई होगी महंगी, आगामी सत्र में बढ़ेगी फीस

स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहा विवि, बीटेक प्रोग्राम की फीस में वार्षिक आठ हजार की बढ़ोतरी होगी

दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पढ़ाई महंगी होने जा रही है। विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बीटेक प्रोग्राम, पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड लॉ प्रोग्राम (बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी), इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटेप), विदेशी छात्रों के लिए, पीएचडी व एनसीवेब (नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड) में फीस बढ़ाई जाएगी। बीटेक कोर्स में तो अगले चार साल तक फीस बढ़ाने की तैयारी की गई है।

यूजीसी के दिशा-निर्देशानुसार 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग डे भी मनाया जाएगा।

डीयू में नए सत्र के दौरान छात्रों के लिए सुचारु व्यवस्था करने के लिए डीयू की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक हुई। इसमें दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डीयू के अधिकारी

फीस संशोधन कमेटी की सिफारिशों को कुलपति की मंजूरी के बाद इसे शनिवार को होने जा रही कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जाएगा। बीटेक के इस साल के फीस ढांचे पर नजर डालें तो फीस में वार्षिक आठ हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में बीटेक की फीस वार्षिक 2,16,000 है जिसे बढ़ाकर 2,24,000 किया जाएगा। लॉ प्रोग्राम में वर्तमान फीस

भी शामिल हुए। बैठक में डीयू प्रशासन ने एक अगस्त से 10 अगस्त तक डीयू

1,90,000 है जोकि बढ़कर 1,99,700 हो जाएगी। एनसीवेब के बीए व बीकॉम प्रोग्राम में जो फीस 3200-3600 तक है, वह बढ़कर 7,130 रुपये तक हो जाएगी। इस तरह

रैगिंग करने पर विद्यार्थी का होगा निलंबन, डिग्री हो सकती है रद्द

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक अगस्त से शैक्षणिक सत्र 2024- 25 का आगाज होने जा रहा है। डीयू प्रशासन नए सत्र में रैगिंग को रोकने के लिए एक बार फिर से सख्त रवैया अपनाएगा। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। रैगिंग करने पर न केवल छात्र का निलंबन बल्कि डिग्री भी रद्द हो सकती है। वहीं से विभिन्न पाठ्यक्रमों में बढ़ोतरी दो हजार से लेकर 9 हजार रुपये तक की है। डीयू की कार्यकारी परिषद के सदस्य अमन कुमार ने बताया कि इस फीस बढ़ोतरी को नियम 11 जी के तहत कार्यकारी परिषद की बैठक में रिपोर्टिंग आइटम के रूप में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से फीस बढ़ोतरी करना अनुचित है क्योंकि इससे निम्न वर्ग व उच्च मध्य वर्गीय छात्रों पर प्रशासन ने तैयार किए दिशा- निर्देश के उत्तरी परिसर व दक्षिणी परिसर में दो संयुक्त कंट्रोल रूम स्थापित करने का फैसला किया है। वहीं रैगिंग का दोषी पाए जाने पर विद्यार्थी का कॉलेज से निलंबन व डिग्री तक रद हो सकती है। नए सत्र के एक माह तक ऐसी घटनाएं होने की ज्यादा आशंका रहती है। ऐसे में कॉलेजों व हॉस्टल में बाहरी लोगों की मनाही रहेगी। कॉलेज एंटी रैगिंग कमेटी बनाएंगे। मालूम हो कि स्नातक के दाखिले शुरू नहीं हुए हैं, ऐसे में नए छात्रों को छोड़कर बाकी छात्रों के लिए एक अगस्त से शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है।

डीयू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और यहां निम्न आय वर्ग वाले छात्र भी कम फीस में पढ़ पाते हैं लेकिन फीस बढ़ोतरी करने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ेगा।

बीटेक पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों की फीस संरचना में निरंतर वृद्धि ठीक नहीं है। छात्रों द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय को चुनने का एक कारण इसकी फीस संरचना है

रैगिंग पर यहां करें संपर्क • कॉलेजों में शिकायत पेटी की

व्यवस्था • 24 घंटे का एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर 180-1805522

• नॉर्थ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रूम

का नंबर: 011-27667221 • साउथ कैंपस संयुक्त कंट्रोल रूम

का नंबर: 011-24119832 • पुलिस कंट्रोल रूम (उत्तरी

जिला): 011-23818614 • 112 नंबर पर पीसीआर वैन को फोन करें

• हिम्मत एप का प्रयोग करें, कैंपस सिक्योरिटी व्हीकल, एसएचओ मौरिस नगर नंबर 8750870128

यूजीसी मॉनिटरिंग एजेंसी 09818044577

हाल ही में दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने उच्च फीस संरचना वाले पाठ्यक्रम शुरू किए हैं और उनमें भी वृद्धि शुरू हो गई है। विश्वविद्यालयों को स्व- वित्तपोषित पाठ्यक्रमों को शुरू करने लिए कहा जा रहा है

सादे कपड़ों में महिनाती

छात्रों के डर को खत्म करने के लिए कॉलेज के बाहर और डीयू के समूचे हिस्से में सादे कपड़ों में महिला पुलिस की तैनाती रहेगी। दिल्ली पुलिस कैंपस में अन्य स्थानों के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर नजर रखेगी। कॉलेजों में बाहर के व्यक्तियों पर पूर्ण तरीके से रोक रहेगी। हॉस्टल में बाहर के छात्रों को चेक करने के लिए नियमित और औचक निरीक्षण भी किया जाएगा ।

ये भी जाने : 

Science : अंडे के अंदर कैसे सांस लेता है चूजा ?

Nepal plane Crash : काठमांडू एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत जानिए किस गलती की वजह से हुआ हादसा

 

 

One thought on “DU Admission : डीयू में पढ़ाई होगी महंगी, आगामी सत्र में बढ़ेगी फीस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *