News am India

Gold 2024 Update : सोने हुआ मेहंगा धनतेरस से पहले करलो खरीदारी वरना बाद में पछताओगे

Gold 2024 Update : सोने हुआ मेहंगा धनतेरस से पहले कर लो खरीदारी वरना बाद में पछताओगे

सोना 80600 पार

750 रुपए महंगा होकर सोना 80,650 प्रति 10 ग्राम ।
99,500 रुपए प्रति किलो के भाव पहुंचा चांदी।

चार सत्रों में
7000 रुपये महंगी हुई चांदी
2000 रुपये उछाल सोने में

इन वजहों से बहुमूल्य धातुओं में तेजी

■ पश्चिम एशिया में तनाव के बीच शेवर बाजारों में गिरावट ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग को बढ़ा दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों की जीत लेकर अनिश्चितता का माहौल है।

■ केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने को समर्थन।

वैश्विक चुनौतियों के बीच केशीरा बैंकों में सीने की खरीदारी बड़ा दी गई है।

■ 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी शुरू हो गई है, क्योंकि को आगे और तेजी जारी रहने की उम्मीद दिख रही है।

■ ई-वाहन क्षेत्र व फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग के कारण चांदी में उछाल। मध्यान से लंबी अवधि में वैश्विक मांग बनी रहने की उम्मीद है।

विदेशी बाजार में चांदी 12 साल के शीर्ष पर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) भौमिान गांधी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोना रिकॉर्ड 2,730. डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था। चांदी भी एशियाई कारोवारी घंटों में 2.91 फीसदी की बढ़त के साथ 34.20 डॉलर प्रत्ति औस पहुंच गई, जो इसका 12 साल का उच्च स्तर है।

• कॉमेक्स सोना 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 2,744.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

आरबीआई ने इस साल खरीदा 54.7 टन सोना।

विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक।आरबीआई ने इस साल अब तक कुल 54.7 टन सोना खरीदा है। यह सालाना आधार पर 6 फ़ीसदी अधिक और 3 साल में सबसे अधिक खरीदारी है। इससे आरबीआई का कुल स्वर्ण भंडार बढ़कर 858.3 टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

रियल स्टेट में संस्थागत निवेश 31% बढ़कर 4.61 अरब डॉलर

अर्थव्यवस्था की मजबूत वृद्धि को देखते हुए विदेशी निवेशकों मैं भारत की विकास गाथा को लेकर भरोसा बना है। यही वजह है कि इन निवेशकों की भारतीय रियल एस्टेट में भागीदारी बढ़ी है।

रियल्टी सलाहकार वेस्टियन की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू रियल एस्टेट में चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीने (जनवरी- सितंबर) में संस्थागत निवेश सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 4.61 अरब डॉलर पहुंच गया। यह 2023 में रियल एस्टेट में हुए कुल संस्थागत

निवेश से अधिक है। इसके अलावा, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भी संस्थागत निवेश 41 फीसदी बढ़कर 96.08 करोड़ डॉलर पहुंच गया। घरेलू निवेशक भी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। देशभर में तेजी से हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास से समर्थन मिल रहा है।

ये भी जाने : 

जुलाई से नवम्बर में घूमने का कर रहे हो प्लान तो उत्तराखंड के इन हसीन वादियों में जाना बिल्कुल मत भूलना

मूली के ऐसे चमत्कारी गुण जो किसी वरदान से कमम नहीं है जरूर करना चाहिए सेवन

 

Exit mobile version