Highest T20 Score : भारत ने एक ही मैच में तोड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अफ्रीका दौरे पर गई हुई है । भारत का अफ्रीका के साथ कुल 4 T20 मुकाबले खेले जाने थे और यह इस साल का आखिरी T20 सीरीज था । भारत सीरीज में ऑलरेडी 1-2 से बढ़त बनाए हुए था वही कल रात खेले गए मैच में भारत ने 135 रनो से मैच तो जीता ही साथ में अपने ही दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
जानिए कौनसे रिकॉर्ड टूटे
पहला रिकॉर्ड 1 साल में सबसे ज्यादा रन रेट से रन बनाने का है इस मामले में लगातार दूसरे साल टीम इंडिया ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है टीम इंडिया ने साल 2024 में 9.55 के रन रेट से रन बनाए हैं ।
दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड यह है कि किसी भी टीम के खिलाड़ियों ने t20 के एक मैच में दो शतक नहीं लगाई थे लेकिन भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक लगाकर यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया , संजू सैमसन ने 56 गेंद में नाबाद 109 रन की पारी खेली वहीं तिलक वर्मा ने 47 गेंद पर 120 रन की नाबाद पारी खेली ।
रनो के मामले में साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी हार
भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके ही घर में चौथी T20 मैच में 135 रनों से धूल चटा दी यह अफ्रीका की T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार है इससे पहले साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में 111 रनों से धूल चटाई थी ।
रनो के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत
भारत ने T20 क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बाद रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
168 रन – बनाम न्यूज़ीलैंड 2023
143 रन – बनाम आयरलैंड 2018
135 रन – बनाम साउथ अफिका 2024
संजू सैमसन साल में तीन शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथ मुकाबले में 135 रन से हारा दिया इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद सेंचुरी लगाकर स्कोर को 283 रन तक पहुंचा । यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा T20 स्कोर भी रहा जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 148 रन पर सिमट गई। वही संजू सैमसन t20 इंटरनेशनल मैच में एक साल में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है ।
ये भी जाने
James Anderson Retirement : 704 विकेट पर थमा एंडरसन का सफर
Cricket Retirement : जसप्रीत बुमराह ने सन्यास को लेकर कह दी ये बड़ी बात
[…] Highest T20 Score : भारत ने एक ही मैच में तोड़े दो व… […]
[…] Highest T20 Score : भारत ने एक ही मैच में तोड़े दो व… […]