Hizbullah attack on Israel : अपने कमांडर की मौत के बाद हिज़बुल्लाह ने ये क्या कर दिया
अपने कमांडर की मौत के बाद हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 200 से अधिक रॉकेट
लेबनान-इस्राइल सीमा पर अब तक का सबसे आक्रामक हमला, एक नए युद्ध की शुरुआत
फलस्तीन पर इस्राइली हमलों को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच एक नए युद्ध की शुरुआत हो गई है। लेबनान के हिजबुल्ला गुट ने एक हमले के जवाब में बृहस्पतिवार को इस्राइल के कई सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्ला ने ये प्रतिक्रिया इस्राइल द्वारा एक दिन पहले उसके वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद नामेह नासिर को मौत के घाट उतारने के बाद की है। यह लेबनान इस्राइल सीमा पर महीनों से जारी संघर्ष में अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
हमले के बाद एक बार फिर ईरान-इस्राइल के बीच तनाव बढ़ना तय है। दरअसल लेबनान में हिजबुल्ला और यमन में हूतियों को ईरान का प्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त है।
इस्त्राइली सेना ने कहा, कई संदिग्ध हवाई लक्ष्य लेबनान से उसके क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया है। हताहतों को लेकर उसने तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं की है। इस्राइली सेना ने यह भी स्वीकार किया कि उसने एक दिन पहले ही दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार डाला है। इसी के कुछ घंटों बाद हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्त्राइल और कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स में भारी हथियारों के साथ कत्युशा और फलक रॉकेट की झड़ी लगा दी। उसने कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं।
लेबनान के रॉकेट आसमान में जाल से नजर आए
गाजा में अब तक 38,000 से ज्यादा फलस्तीनियों ने गंवाई जान
दीर अल-बलाह। हमास द्वारा संचालित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि लगभग नौ महीने के युद्ध में फलस्तीनी मृतकतों की संख्या 38,000 से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 58 लोगों के शव अस्पतालों में लाए गए, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 38,011 हो गई। इसमें कहा गया है कि लड़ाई में 87,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।
हिंद-प्रशांत में निकट भारत व ऑस्ट्रेलिया सहमत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा
कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दि-प्रशांत क्षेत्र में निका सहयोग मंत्री ने बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स से चर्चा की और विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।
राजनाथ ने कहा, हम भारत- ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं। दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग में प्रगति पर गौर किया और भारत- ऑस्ट्रेलिया 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद के बाद से संबंधों में आई गति की सराहना की। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ऑस्ट्रेलिया अपने राष्ट्रीय रक्षा रणनीति दस्तावेज में भारत को शीर्ष स्तरीय सुरक्षा भागीदार मानता है। रिचर्ड मार्ल्स ने राजनाथ सिंह को लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए बधाई दी।
ये भी जाने :
Wild Life : जुगनू क्यों लुप्त हो रहे हैं ?
जुलाई महीने में दिल्ली एनसीआर के इन स्विमिंग पूल में आपको जरूर जाना चाहिए
Hizbullah attack on Israel : अपने कमांडर की मौत के बाद हिज़बुल्लाह ने ये क्या कर दिया
अब उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।