Jaipur news : एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर से लगी आग और 11 लोगों की मौत 29 लोग हुए घायल
जयपुर में हुई एलपीजी टैंकर और ट्रक की भयानक टक्कर एलपीजी टैंकर में लगी खतरनाक आग।जी आंख के चलते 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 29 लोग घायल हुए उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
एलपीजी टैंकर में कैसे लगी आग-
एलपीजी टैंकर जयपुर के देली पब्लिक स्कूल के सामने से बंद कट रही थी टैंकर और अचानक एक ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मारी।इसके चलते टैंकर पुरी पलट गई और फिर टैंकर का नोजल फटने से टैंकर से बाहर निकालने लगी गैस और फिर आधा किलोमीटर तक पुरी आग की लहर जैसे मानो कोई भट्टी जली हो और इस धमाके को कई किलोमीटर तक सुना गया।
गजेंद्र सिंह खिम्वसर ने कहा-
एलपीजी से भरे टैंकर की ट्रक के टक्कर से लगी भयानक आग जयपुर अजमेर राजमार्ग पर भांकरोटा क्षेत्र का करीब आधा किलोमीटर हिस्सा शुक्रवार को विशाल आग की लहरों में बादल गया ।जिससे आग की चपेट में 40 चलते वाहनों के आने से करीबन 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 29 लोग घायल है स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खिम्वसर ने कहा कि घायलों में 15 लोग बेहद ही गंभीर हालत में है जिनके बचाने के चांस बहुत कम है।
पुलिस प्रशासन ने बताया –
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि भांकरोटा ।मैं सुबह करीब 5 मैं सुबह करीब 5:40 अजमेर की ओर से आ रहे एलपीजी टैंकर मैं जयपुर की दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और उसके चलते एलपीजी टैंकर का नोज गैस रिसाव के बाद भयानक आग लगा गई ।टैंकर के ठीक पीछे चल रहे सभी गाड़ियां मोटरसाइकिल जो भी अन्य वाहन थे वे सब वाहन भी आग के चपेट में गए।
सरकार ने दिया 7-7 लाख का मुआवजा-
CM भजनलाल शर्मा ने अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर देखते हुवे कहा की हम इसका जायजा लिंगे ।राज्य सरकार ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को पांच-पांच लाख का और साथ ही घायलों को एक लाख रुपए पीएम राष्ट्रीय आपदा को से ₹200000 और ₹50000 की मदद करने की घोषणा की है।और इसके साथ ही ।राष्ट्रपति द्रोपती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए हादसे पर गहरा शोक जाहिर किया।ग्रह मंत्री ग्रह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शर्मा से फोन पर बातचीत कर उनकी मदद करने का भरोसा और ऐलान किया।
टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी-
टैंकर में लगी आग इतनी भयानक थी कि लगभग 200 फीट तक ऊंची लपेट उठी थी।और एक बस का दरवाजा पगल कर ट्रक से चिपक गया।बस का दरवाजा इतना खतरनाक पगला की बस में सवार लोगों को ड्राइवर की तरफ वाले गेट से निकला गया।बस में 34 सवारिया थी जिनमें 20 सवारी घायल हुए और बस आग से जल रहा था।आग की लिपटे इतनी उची थी की कई सारे पक्षी तक जल के राख हो गए।आग की लहर इतनी खतरनाख थी की टैंकर के साथ चल रहे बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे पर ही चिपक गया उसकी आँखे तक जल गाई चपेट में निजी बस और अन्य वाहनों में चल रहे यात्रियों को बचाने का मौका तक नहीं मिला जो लोग बचाने गए उन्होंने बताया कि सीट पर बैठे सवारिया अपने सीटों पर ही जलकर चिपक रहे थे।
आग इतनी खतरनाक थी पांच लोग पहचान में नहीं आए-
आग के चलते 11 लोगों की मौत हुई थी उनमें से 5 लोग ऐसे थे।जो इतने खतरनाक तरीके से जल गए थे कि उनकी हड्डी भी नहीं बची उनका पता उनके डीएनए से लगाया गया। 11 लोगों की मौत के चलते पांच लोगों को मृत्यु अवस्था में ही एसएमएस अस्पताल लाया गया था और पांच लोगों ने इलाज के चलते दम तोड़ दिया और एक अन्य की मौत जयपुरिया अस्पताल में हुई है इनमें से पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।