News am India

Kaichi Dham Mandir : जानिए कैची धाम के ऐसे रहस्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

Kaichi Dham Mandir : जानिए कैची धाम के ऐसे रहस्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

कैंची धाम मंदिर जो उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कैंची धाम जगह पर स्थित है।

* सन 1964 में जब पहली बार कैंची गांव में बाबा का आगमन हुआ तो तब लोगों ने सुना की नीम करोली नाम के कोई बाबा गांव में आए हैं। तब वहां ना कोई मंदिर था और ना बाबा जी के रहने के लिए कोई आश्रम रात को रहने के लिए बाबा जी नैनीताल हनुमानगढ़ी मंदिर में चले जाते थे।

* नीम करोली बाबा वैसे तो इनका बचपन का नाम लक्ष्मी नारायण था। इनका जन्म सन 1900 के आसपास उत्तर प्रदेश के अकबरपुर नाम के गाव में हुवा था 11 साल के वर्षें ही इनका विवाह हो गया था विवाह होने के कुछ साल बाद यह अपने घर छोड़कर बहुत दूर चले गए थे कैंची धाम इतना चमत्कारी मंदिर है जो की बजरंगबली का भी है।

* जब स्टीव जॉब्स बेरोजगार थे। उनको समझ में नहीं आ रहा था कि करना क्या है। तब स्टीव जॉब्स भारत आएऔर भारत आकर नेम करोली बाबा के मंदिर गये लेकिन स्टीव जॉब्स वहां काफी देर में पहुंचे थे जब स्टीव जॉब्स वहां पहुंचे तो उनको गुजरे एक साल हो गया था लेकिन फिर भी कैंची धाम मंदिर आने के बाद जब स्टीव जॉब्स अमेरिका वापस लौटे तो उसके बाद उनके दिमाग में बड़े-बड़े आइडिआ आने लगे उसके बाद उन्होंने एप्पल कंपनी का निर्माण भी किया स्टीव जॉब्स ने अपने इंटरव्यू में खुद कहा कि यह सब जो हुआ नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से ही हुआ ।

* नीम करौली बाबा दुनिया भर के लोग नीम करौली बाबा के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। कंबल पहने हुए बाबा के चमत्कारों के चलते उन्हें भगवान हनुमान का अवतार भी माना जाता है।

* नीम करोली बाबा के चमत्कार भी कुछ ऐसे थे। एक बार नेम करोली बाबा के मंदिर में प्रसादी बन रहा था तभी अचानक प्रसादी के लिए घी खत्म हो गया, नीम करौली बाबा जी ने अपने भक्तों से कहा चिंता मत करो, पास बह रही गंगा नदी से दो कनस्तर जल भरकर ले आओ. भक्तों ने ऐसा ही किया वह गंगाजल भरकर ले आए और कढ़ाई में डाल दिया. बाबा नीम करोली के चमत्कार से कढ़ाई में डाला जल देशी घी में बदल गया और उसमें गर्मा-गर्भ पूड़िया तली जाने लगी. सभी भक्त ये देखकर हैरान रह गये ।

* नेम करोली बाबा हनुमान जी की पूजा भी करते थे।

* नीम करोली बाबा जी के आश्रम में । स्टीव जॉब्स जिन्होंने एप्पल कंपनी का आविष्कार किया और भारत के एक महान क्रिकेटर विराट कोहली और कई अन्य बड़े लोग भी नेम करोली बाबा जी के आश्रम में आए हैं ।

ये भी जाने : 

ये अनाज सबसे ज्यादा उगाया जाता है भारत में और इसकी मांग है जापान में जानिए क्या है ऐसा इस अनाज मैं 🤔

Cristiano Ronaldo : क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के ऐसे तथ्य जिन्हे जानकर हो जाओगे हैरान

 

 

Exit mobile version