Khan Sir Arrest : खान सर को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार ?
खान सर जो अपने आप में बहुत मशहूर है वो एक भारतीय शिक्षक और एक युटुबर है। खान सर भारत में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं और छात्रों के लिए पटना में खान जीएस सेंटर नाम से एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। खान सर के युटुब चैनल का नाम भी खान जीएस रिसर्च सेंटर है जिसमें उनके लगभग 24 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। 24 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ उनका युटुब चैनल भारत में शैक्षणिक क्षेत्र में सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स वाला चैनल भी है।
खान सर को पुलिस ने क्यु किया गिरफ्तार
पटना में बीपीएससी (BPSC) परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार शाम कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने हिरासत में ले लिया सुबह से ही अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा खान सर प्रदर्शन कार्यों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पहुँचे थे,जिसके चलते खान सर को गिरफ्तार किया गया ।
दर्शल बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। वह इस नीति को हटाने की मांग शुरू से कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पटना में बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू कर दिया लगभग 4 घंटे तक पुलिस और प्रदर्शनकारीयों के बीच नोकझोंक चलती रही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा ।
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया क्या है ?
नॉर्मलाइजेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा विभिन्न पालियों में आयोजित परीक्षा के अंकों को सामान्यकृत किया जाता है यह प्रक्रिया तब अपनाई जाति है जब परीक्षा अलग-अलग पालियों में होती है और प्रश्न पत्रों को कठिनाई स्तर अलग-अलग होता है।
विरोध प्रदर्शन को लेकर खान सर ने क्या कहा
बीपीएससी परीक्षा नॉर्मलाइजेशन विरोध प्रदर्शन को लेकर खान सर ने कहा था, ‘कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें परीक्षाओं से ठीक 1 सप्ताह पहले चाणक्य की धरती पर अपनी मांग के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है। हम चाहते हैं कि BPSC अध्यक्ष कहे की कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएंगे और सभी छात्रों को एक पेपर दिया जाएगा।
खान सर को पुलिस ने छोड़ दिया
बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में फेमस टीचर खान सर को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्हें देर रात छोड़ दिया गया इस बात की जानकारी स्पेशल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने दी।