News am India

Kurla Bus Accident Update : कुरला में लोगों को कुचलते हुए मार्केट में घुसी बस, 49 लोग घायल 7 लोगों कि हुई मौत

Kurla Bus Accident Update : कुरला में लोगों को कुचलते हुए मार्केट में घुसी बस, 49 लोग घायल 7 लोगों कि हुई मौत 

मुंबई के कुर्ला में एक बस ने सोमवार रात कई लोगों को मार्केट में कुचल दिया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 49 लोग अभी भी घायल है और उनका इलाज चल रहा है घायल लोगों को सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है।

हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ हादसे का आरोपी ड्राइवर का नाम संजय मोरे है। आरोपी ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था वह 1 दिसंबर को ही कॉन्टैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए गए बयान पर आरोपी संजय मोरे ने कबुल किया है कि वह बस के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को लेकर कन्फ्यूज हो गया था। वही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुर्ला वेस्ट बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है ।

कुर्ल बस हादसे के चश्मदीदो का कहना है कि हादसा होने से पहले बस तेजी से लहरा रही थी और देखते ही देखते वेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों ऑटो रिक्शा, तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी ।

Exit mobile version