Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Lok Sabha Speaker : ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा के अध्यक्ष

पीएम मोदी के प्रस्ताव पर सदन ने ध्वनिमत से लगाई मुहर मोदी व नेता प्रतिपक्ष राहुल एकसाथ उन्हें आसन तक लेकर गए

सत्तारूढ़ राजम के प्रत्याशी ओम Lok Sabha Speaker : ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा के अध्यक्षता  ध्वनिमत से लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। कांग्रेस सांसद के सुरेश को उम्मीदवार बनाए जाने के बावजूद विपक्षी गठबंधन अंतिम समय में मत विभाजन से पीछे हट गया। इसके साथ बिरला, एमए आयंगर, गुरदयाल सिंह छिल्ली, बलराम जाखड़ और जीएममी बालयोगी की कतार में शामिल हो गए, जिन्हें लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने का गौरव हासिल हुआ है।

18वीं लोकसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन प्रजिजू बिरला को अध्यक्षीय आसन तक ले गए और उनका अभिवादन किया। सामयिक अध्यक्ष भर्तृहरि महताब ने बिरला का स्वागत कर आसन पर आमंत्रित किया।

बिरला के समर्थन में पहला प्रस्ताव पीएम मोदी ने पेश किया, जिसका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अनुमोदन किया। इसके बाद सहयोगी जदयू के सदस्य राजीव रंजन सिंह, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी, शिवसेना (शिंदे) के प्रतापराव जाधव, एलजेपी (रा) के चिराग पासवान समेत अन्य सदस्यों ने भी बिरला के पक्ष में प्रस्ताव पेश किए। वहीं, सुरेश के पक्ष में शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, द्रमुक की कनिमोझी व एनसीपी (शरद) की सुप्रिया सुले ने प्रस्ताव रखा। इसके बाद मतदान की तैयारी थी। सामयिक अध्यक्ष महताब ने नियमानुसार पहले ध्वनिमत से मतदान की प्रक्रिया अपनाई और इसके आधार पर बिरला के निर्वाचन की घोषणा की। विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की। इससे बिरला की जीत तय हो गई।

नवगठित लोकसभा की कार्यवाही की आधिकारिक शुरुआत आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने से हुई। बिरला ने आसन की ओर से यह प्रस्ताव रखा। इस दौरान, जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में मौन भी रखा गया। प्रस्ताव रखते हुए बिरला ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान विपक्ष, खासकर कांग्रेसी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यवाही बृहस्पतिवार को राष्ट्रप अभिभाषण क स्थगित कर दी गई।

ओम बिरला के थुने जाने की घोषणा के बाद परंपरा के अनुरूप पीएम नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक ले गए।। इससे पहले, जब राहुल और मोदी ने हाथ मिलाया, तो सदन में देर तक तालियां बजती रहीं।

अध्यक्ष बनते ही आपातकाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, विपक्ष का हंगामा

बिरला ने कहा, भारत के इतिहास में 25 जून, 1975 को हम काले अध्याय के रूप में जानते हैं। इस दिन तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया और बाबा साहब अआंबेडकर के संविधान पर प्रचंड प्रहार किया था। भारत की पहचान पूरी पूरी दुनिया में लोकतंत्र की जननी के तौर पर है। यहां सदेव लोकतांत्रिक मूल्यों और वाद-संवाद का समर्थन हुआ

इमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों की उम्मीद है आलोचना व असहमति होगी लेकिन व्यवधान नहीं होगा : बिरला

अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला नकोय अमीद जताई कि सदन में आलोचना व असहमति होगी, परवान नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं संसदीय परंपराओं के उच्छ मानदंड बनाए रखने के लिए काम करूंगा। लोगों ने हमें उम्मीद के साथ चुना है. इसलिए आग्रह करता हूं कि हम बिना व्यवधान जनता की उम्मीदों को पूरा करने की जिम्मेदारी निभाएं। आलोचना हो सकती है, पर कार्यवाही मैं बाधा डालना या बेल में भागना संसद की परंपरा नहीं है।

• बिरला ने पहली बार चुने गए 281 सांसदों का स्वागत किया। कहा, उन्हें वरिष्ठों से संसदीय परंपराएं व प्रथाएं सीखनी चाहिए।

संसद देशवासियों की उम्मीदों का केंद्र : मोदी

पीएम मोदी ने बिरला से कहा, मैं सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं और अगले पांच साल के लिए मार्गदर्शन की आशा करता हूँ। पीएम बोले, संसद देशवासियों की उम्मीदों का केंद्र है। इसकी कार्यवाही, जवाबदेही और आचरण संसदीय प्रणाली को मजबूत बनाता है। • मोदी ने कहा, आपके नेतृत्व में 17वीं लोकसभा ने देश के भविष्य की बुनियाद रखी, नए संसद भवन में नई लोकसभा लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करेगी।

विपक्ष को बराबरी के मौके की उम्मीद : राहुल

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, उम्मीद है आप विपक्ष को सदन में बोलने की अनुमति और बराबरी का मौका देंगे। विपक्ष चाहता है कि सदन हमेशा अच्छी तरह चले। यह सदन देश के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है। बेशक सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है, पर विपक्ष भी देश के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है।

ये भी जाने : 

New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

One thought on “Lok Sabha Speaker : ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा के अध्यक्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *