Microsoft issue : माइक्रोसॉफ्ट के कारण क्यों थम गई दुनिया जानिए क्या है पूरी सच्चाई
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के कारण 19 जुलाई 2024 को माइक्रोसॉफ्टके के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले तमाम कंप्यूटर ठप हो गए जिससे दुनिया भर के फ्लाइट ,शेयर बाजार ,हॉस्पिटल टीवी चैनल, कॉल सेंटर में तकनीकी समस्याएं देखने को मिली या ठप हो गये ।
क्या है माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज का मतलब है कि उनके सिस्टम या तो अचानक बंद हो रहे हैं या रीस्टार्ट हो रहे हैं इस वजह से कंप्यूटर की स्क्रीन पर नीले बैकग्राउंड के साथ एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा होता है, इसे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर कहा जा रहा है ऐसी स्थिति में कंप्यूटर पर कोई काम नहीं किया जा सकता ।
माइक्रोसॉफ्टका क्या काम है
माइक्रोसॉफ्ट दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा विक्रेता है यह क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं वीडियो गेम, कंप्यूटर और गेमिंग हार्डवेयर खोज और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भी है । माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है और 60 देश से अधिक कार्यालय है ।
आउटेज का भारत में क्या असर पड़ा
भारत में भी आउटेज के कारण बहुत सारे संस्थाओं और सेवाओं पर असर पड़ा जिसमें सबसे बड़ा असर इंडियन एयरलाइंस में पड़ा, लगभग 200 उड़नेे प्रभावित हुई इसके अलावा रेलवे ,हॉस्पिटल में भी इसका असर देखने को मिला और बहुत सारी प्राइवेट कंपनी और कॉल सेंटर में भी आउटेज के कारण सर्वर डाउन रहे । बहुत सारे एयरपोर्ट पर तो बोर्डिंग पास हाथ से भरे गए जिस वजह से लोगों को बहुत दिक्कत हुई और बोर्डिंग के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा पड़ा।
Mircosoft के सीईओ ने आउटेज पर यह कहा
कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि क्राउड स्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया था जिससे दुनिया भर में आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया, नडेला ने आगे कहा कि विश्व भर में आई इस परेशानी से हम अवगत है और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउड स्ट्राइक को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं ।
ये भी जाने :
Donald Trump : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुए हमले में ये चौकाने वाली खबर आयी सामने