News am India

National Game : उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए लगी मुहर जानिए कब होंगे

National Game : उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए लगी मुहर जानिए कब होंगे 

उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होंगे आईओए की हरी झंडी मिल चुकी है इस बार 32 मुख्य और 4 प्रदर्शनी खेलो  को शामिल किया गया है।

उत्तराखंड में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होगा । खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ का खेलो की तारीख फाइनल होने से संबंधित पत्र विभाग को मिल गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इन तिथियां की जानकारी ली है। राष्ट्रीय खेलों के इस 38 वे सत्र में 32 मुख्य और 4 प्रदर्शनी खेलो  का आयोजन किया जाएगा जिसमें योगासन और मलखम्भ भी शामिल है ।

प्रदर्शनी खेलों में नहीं मिलेगा पदक 

38 वे राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शनी खेल कुछ इस प्रकार हैं

कलारीपयट्टू

योगासन

मलखंब

राफ्टिंग

इन खेलो में आपसी मुकाबले तो होंगे लेकिन पदक तालिका में यह शामिल नहीं होंगे । वहीं कुछ स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि इन्हें भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाता तो राज्य के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से पदक तालिका में उत्तराखंड का स्थान और सुधर जाता । खेल मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक उत्तराखंड इन खेलो का जन्मदाता है इस मसले पर मंगलवार को केंद्रीय खेल मंत्री के साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ को भी पत्र लिखा जाएगा उनसे अनुरोध किया जाएगा की इन खेलो को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया जाए ।

इन खेलों को किया गया है शामिल

एथलेटिक्स, जल क्रीड़ा, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बोलिंग, मुक्केबाजी, कैनोइंग एवं कयाकिंग साइकलिंग, फेसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो खो,  मॉडर्न पेटैथोलोन, नेटबॉल, रोइंग, रग्बी, शूटिंग, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, भारतोलन, रेसलिंग, कुश्ती और वुसु खेल को मुख्य खेलो में शामिल किया गया है।

आपको बता दे कि पिछले राष्ट्रीय खेल जो गोवा में खेले गए थे उसके मुकाबले इस बार 11 खेल कम कर दिए गए हैं ।

 

Exit mobile version