News am India

Nepal plane Crash : काठमांडू एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत जानिए किस गलती की वजह से हुआ हादसा

Nepal plane Crash : काठमांडू एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत जानिए किस गलती की वजह से हुआ हादसा

काठमांडू में स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11: बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया सुबह करीब 11 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्लेन ( CRJ200 ) क्रैश हो गया जिसमें से 19 लोग सवार थे और 18 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक

ऐसा माना जाता है कि त्रिभुवन एयरपोर्ट इसकी भौगोलिक स्थिति  ( हाइ एल्टीट्यूड ) के चलते सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है। इस एयरपोर्ट पर यह हादसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इस एयरपोर्ट पर बहुत सारे हादसे हो चुके हैं जिनमें कई मासूम लोगों ने अपनी जान गवाइ है ।

 

2023 में भी हुआ था हादसा

2023 में यति एयरलाइन का प्लेन भी क्रैश हुआ था। जिसमें कुल यात्री 72 थे जिसमें से 68 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जिसमें पांच भारतीय भी शामिल थे। रेडबॉक्स के अनुसार प्लेन लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हुआ था ।

जानिए किस वजह से हुआ प्लेन क्रैश

पीटीआई के अनुसार रनवे से उड़ान भरने के बाद प्लेन को सही ऊंचाई मिलने में दिक्कत होने लगी इसके बाद प्लेन नीचे आया और रनवे मैं फिसल गया फिर इसमें आग लग गई ।

बताया जा रहा है कि प्लेन 21 साल पुराना था और मरम्मत के लिए जा रहा था सौर्या एयरलाइंस ने बताया कि यह विमान साल 2003 में बना था और और मरम्मत के लिए जा रहा था विमान हादसे में जितने भी लोग सवार थे वह सभी शौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे ।

पायलट की बच गयी जान

सौर्य एयरलाइंस का जो विमान हादसे का शिकार हुआ उसमे पायलट की किस्मत बहुत अच्छी थी प्लेन में सवार 19 लोगों में 18 की मौत हो गई और पायलट बच गया ।

ये भी जाने 

Hardik Pandya : चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने हार्दिक पांडया पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्यों हटाया हार्दिक पांड्या को कप्तानी से 

Joe Biden Step down : चुनाव मैदान से हटे बाइडन, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के लिए कमला को समर्थन

Exit mobile version