Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने एक्वा लाइन के विस्तार पर लगाई मुहर, नोएडा-ग्रेनो से दिल्ली-एनसीआर की राह होगी आसान

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार के लिए मंगलवार को नोएडा सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक 11.56 किमी लंबे कॉरिडोर की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी दे दी। अब कुछ अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से मंजूरी मिलते ही कॉरिडोर निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा।

कॉरिडोर की लागत करीब 2254.35 करोड़ रुपये आएगी और नोएडी, ग्रेनो सहित दिल्ली सेंट्री के नेटवर्क यानी एक्या लाइन, ब्लू’प्लाइन व मजेंटा लाइन कॉरिडोर आपस में जुड़ जाएंगे। इससे नोएडा-ग्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के किसी भी कोने में जाने में लोगों को सहुलियत होगी। यहां से पहिले चरण में करीब 80 हजार लोगों के सफर करने का अनुमान है।

कॉरिडोर पर बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर- 93 और पंचशील बालक इंटर कॉलज स्टेशन बनाए जाएंगे। कॉरिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा। कुल आठ स्टेशन होंगे। यूपी कैबिनेट से मंजूरी के बाद नोएडा प्राधिकरण डीपीआर को आगामी बोर्ड बैठक में रखेगा। इस पर बोर्ड के सदस्य मंथन करेंगे। बोर्ड से अनुमोदन के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

2254.35 करोड़ अनुमानित लागत

कॉरिडोर पर बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी। बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद शहर के भीतर और शहर से बाहर जाने के लिए बसें मिलेंगी। इसके अलावा यहां से मजेंटा लाइन की मदद से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक जाने की सुविधा मिलेगी। मेट्रो की ब्लू लाइन से यात्री चाहें तो नई दिल्ली व आनंद विहार स्टेशन जा सकेंगे।

डीपीआर में हो सकता है संशोधन

एनएमआरसी के अधिकारियों के मुताबिक, डीपीआर तैयार होने के बाद मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। यूपी कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। संभव है कि डीपीआर में कुछ संशोधन की दरकार हो। संशोधनों के बाद इसे फिर से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया में छह महीने भी लग सकते हैं। मंजूरी के बाद सब कुछ ठीक रहा तो कॉरिडोर निर्माण के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। फिर एजेंसी चयन के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें करीब चार वर्ष लगेंगे।

 

प्राधिकरण करेगा फंडिंग

कॉरिडोर की फंडिंग के बाबत भारत सरकार की ओर से पहले यूपी शासन से पूछा गया था। यूपी शासन ने नोएडा प्राधिकरण से संपर्क किया, चूंकि पूरा कॉरिडोर प्राधिकरण के क्षेत्र में है। लिहाजा, कॉरिडोर के लिए प्राधिकरण ने फंडिंग के बात पर हामी भरते हुए यूपी शासन को पहले ही सूचित कर दिया था।

बॉटेनिकल गार्डन बनेगा एनसीआर का बड़ा इंटरचेंज स्टेशन

■ घटिनिकल गार्डन सेंट्रो स्टेशन एनसीआर का बड़ा इंटरचेंज स्टेशन बन जाएगा। अब यहां तीन स्टेशन होंगे। सबसे पहले यह बनू लाइन के स्टेशन के तौर पर इसे तैयार किया गया था। इसके बाद मजेंटा लाइन जुड़ गई। इससे ओखला पक्षी विहार स्टेशन होते हुए दिल्ली की ओर कॉरिडोर तैयार किया गया। साथ ही, यह इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर जाना जाने लगा। अब यहां से एक्या लाइन विस्तार के उक्त कॉरिडोर को भी जोड़ने की योजना पर काम शुरू हुआ है।

6 सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। अब इसे नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद मंजूरी के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसके निर्माण का काम शुरू होगा।

ये भी जाने : 

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची

अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप से बाहर

New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी

हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । खबर पसंद आए तो उसेे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

3 thoughts on “New Metro Line –  नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *