2.23 लाख करोड़ की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओं कों मंजूरी
भारत ने 2.23 लाख करोड रुपये की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओ को मंजुरी दे दी । इसके तहत सशस्त्र बलो की सैन्य क्षमताओं को बडाने के लिए सतानवे (97) तेजस हलके लड़ाकू विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदे जायेंगे । भारत तीन साल से अधिक समय से पूर्वी लदाख में कई बिंदूओ पर चीन के साथ तनाव की स्थति मे है ऐसे मै प्रचंड की खरीद का फैसला अहम है ।
चौथी पीढ़ी का विमान तेजस अत्याधुनिक क्षमताओ से लैस
* स्वदेश निर्मित चौथी पीढ़ी का हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके -1ए महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओ वाला विमान है ।
*अत्याधुनिक क्षमताओ से लैस यह विमान हवा मे इंधन भरने में भी सक्षम है ।
*इसे हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड ( एचएएल ) ने विकसित किया है ।
सियाचिन के ऊंचे इलाकों में भी उड़ान भरेगा प्रचंड
5.8 टन वजनी जुड़वा इंजन वाले अत्याधुनिक हल्के प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मुख्य रूप से सियाचिन,लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के उचे इलाकों वाले छेत्रों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है ।
इसे पिछले साल वायुसेना और सेना मे शामिल किया गया था । प्रचंड हवा से हवा व हवा से सतह पर मिसाइल दागने मे सक्षम है।
[…] […]