Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2.23 लाख करोड़ की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओं कों मंजूरी

भारत ने 2.23  लाख करोड रुपये की रक्षा अधिग्रहण परियोजनाओ को मंजुरी दे दी । इसके तहत  सशस्त्र बलो  की सैन्य क्षमताओं  को बडाने के लिए सतानवे (97) तेजस हलके लड़ाकू  विमान और 156 प्रचंड लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदे जायेंगे । भारत तीन साल से अधिक   समय से पूर्वी लदाख में कई  बिंदूओ  पर चीन के साथ तनाव की  स्थति  मे है ऐसे मै प्रचंड की खरीद का फैसला अहम है ।

चौथी पीढ़ी का विमान तेजस अत्याधुनिक क्षमताओ  से लैस

* स्वदेश निर्मित चौथी पीढ़ी का हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके -1ए महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओ वाला विमान है ।

*अत्याधुनिक क्षमताओ  से लैस  यह विमान हवा मे इंधन भरने में  भी सक्षम है ।

*इसे हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड ( एचएएल ) ने विकसित किया है ।

सियाचिन के ऊंचे इलाकों में भी उड़ान भरेगा प्रचंड

5.8 टन वजनी जुड़वा इंजन वाले अत्याधुनिक हल्के प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मुख्य रूप से सियाचिन,लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के उचे इलाकों वाले छेत्रों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है ।

इसे पिछले साल वायुसेना और सेना मे शामिल किया गया था । प्रचंड हवा से हवा व हवा से सतह पर मिसाइल दागने मे सक्षम है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

One thought on “भारतीय सेना में हथियारों का अम्बार : जानिए पाकिस्तान और चीन का Reaction”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *