News am India

भारत ने एक साल में दिये 1000+ विमान के ऑर्डर : जानिए किउ

भारत ने एक साल में दिये 1000+ विमान के ऑर्डर : जानिए किउ

अमेरिका व चीन के बाद भारत सबसे बड़ा विमान खरीदार एक साल में 1,120 ऑर्डर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले 2030 तक हवाईअड्डों की संख्या 200 करने का लक्ष्य

नागरिक उडूडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अमेरिका व चीन के बाद भारत सबसे बड़ा वेश्विक विमान खरीदार है विंग्स इंडिया 2024 का उदघाटन करते हुए उन्होंने कहा कि बोइंग व एयरबस को एक साल के भीतर 1,120 विमानों के आँडर्र दिए गए है ।

सिंधिया ने इंडिगो के एयरबस को 500 विमानों व एअर इंडिया के 470 विमानों के ऑर्डर का हवाला देते हुए उडूडयन क्षेत्र को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया कहां सरकार 20 30 तक हवाई अड्डडों की संख्या 149 से बढ़ाकर 200 करने के लक्ष्य पर काम कर रही है 2030 तक 30 करोड़ एयर ट्रैफिक वाला मिल का पत्थर हासिल करने का भी लक्ष्य है ।

घरेलू उड़ानों की तीन दिग्गज कंपनियां आकाश एयर इंडियन और एयर इंडिया ने एक साल से भी कम समय में 1,120 विमानो का ऑर्डर दे दिया है। यह भारतीय उडूडयन बाजार में इन तीनों कंपनियों के विस्तार का प्रतीक है। 2023 में बढ़ते घरेलू यात्रियों को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और इडिगो ने मिलकर बोइंग व एयरबस को 970 विमानों के ऑर्डर दिए इनमे टाटा समूह कि एअर इंडिया ने पिछले साल फ़रवरी मे 470 विमान (250 एयरबस से ब 220 बोइंग से ) ऑर्डर किए हैं । देश कि सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने जून मे एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था सिंधिया ने बुधवार को ही कहा था कि 2030 तक भारतीय कंपनियों के बेड़े में 1,500 से 2,000 विमान हो जाएंगे एजेंसी भारतीय विमान कंपनी अकासा एयर ने विंग्स 2024 के दौरान 150 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है इसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट विमान खरीदे जाएगे इससे अकासा एयर को 2032 तक विमान की आपूर्ति होती रहेगी कंपनी के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विस्तार कार्यक्रम को मजबूती मिलेगी आकासा एयर ने दो साल से भी कम समय में घरेलू उड़ानों में 4 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कि है ।

भारत को 20 वर्षों में 2,840 नए विमानों 41,000 पायलटो कि होगी जरूरत रहेगी ।

एयरबस इंडिया व साउथ एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेमी मिलार्ड ने कहा कि भारत को अगले 20 वर्षों में 2840 नई विमान और करीब 41 पायलटो की जरूरत होगी । भारत एक ऐसी ताकत है जो अगले दशकों में वैश्विक विमानन को शक्ति प्रदान करेगा। मलार्ड ने कहा कि एयरबस दशक के अंत तक भारत से अपनी सोर्सिंग को मौजूदा 75 करोड़ अमेरिका डॉलर से दोगुना कर 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर कर देगी । पिछले साल एयरबस को 750 विमान का आर्डर मिला था और उसने भारतीय वाहकों को 75 इकाइयों की आपूर्ति की। इनमें 41 इंडिगो को 19 एअरब इंडिया 14 विस्तार को और एक को फर्स्ट को दिया।
* आकाश एयर ने 2021 में अपने पहले ऑर्डर में 72 बोइंग 737 मैक्सविमान का आर्डर दिया था। इसके बाद जून 2023 में कंपनी ने चार बोइंग 737 मैक्स 8 विमान खरीदे। इस नए ऑर्डर के साथ ही आकाश एयर की ऑर्डर बुक में कुल 226 विमान हो जाएंगे। आकाश एयर के सीईओ विनय दुबे ने कहा यह बड़ा और ऐतिहासिक ऑर्डर एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइन में से एक बनाने की राह पर ले जाएगा।

जीएमआर ग्रुप इंडिगो बनाएंगे डिजिटल समूह… जीएमआर ग्रुप और इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानन उद्योग के परिदृश्य को नया आकार देने के उद्देश्य से एक डिजिटल कंसोर्सियम बनाने के रणनीतिक सहयोग की घोषणा की। यह साझेदारी जीएमआर की बुनियादी ढांचे की विशेषज्ञता और हवाई यात्रा के लिए इंडिगो एयरलाइंस के अभिनव दृष्टिकोण की विविधि शक्तियों को एक साथ लाती है। कंसोर्सियम परिचालन दक्षता यात्री अनुभव और समग्र उद्योग स्थिरता को बढ़ाने के लिए अत्यधिक प्रौद्योगिकीयों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करेगा जबकि के जीएमआर समूह और इंडिगो इस उद्योग संघ के संस्थापक भागीदार होगा।

 

ये भी जाने : 

पाकिस्तान पर ईरान ने की एयर स्ट्राइक : जानिए क्यों एक मुस्लिम देश ने दूसरे मुस्लिम देश पर किया हमला

अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए

भारत ने एक साल में दिये 1000+ विमान के ऑर्डर : जानिए किउ

Exit mobile version