मालदीव के राष्ट्रपति के गुस्से के वजह से गयी एक व्यक्ति की जान
मालदीव के राष्ट्रपति का भारत के प्रति पूर्वाग्रह देशवासियों पर पड़ रहा भारी
चीन के कठपुतली बने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की हठधर्मिता व भारत के प्रति घृणा उनके देशवासियों के लिए घातक साबित होने लगी है। आरोप है कि मुइज्जू ने भारतीय डॉर्नियर विमान के इस्तेमाल की अनुमति से इन्कार कर दिया। इसके कारण ब्रेन ट्यूमर के मरीज एक किशोर को स्ट्रोक के बाद तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जा सकी और उसकी मौत हो गई।
गाफ अलिफ विलिंगली के आइलैंड विलमिंगटन निवासी 14 वर्षीय एक किशोर को ब्रेन ट्यूमर था। शनिवार को उसे स्ट्रोक आया। इसके बाद उसके परिवार के लोगों ने अपने घर से बच्चे को राजधानी माले ले जाने के लिए एयरलिफ्ट करने की मांग की। परिजनों का कहना है कि उन्होंने 17 जनवरी की रात से ही एयरलिफ्ट की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी थी, लेकिन 18 जनवरी सुबह तक कोई जवाब नहीं मिला। बाद में मालदीव की आसांधा कंपनी लिमिटेड ने बच्चे को एयरलिफ्ट किया। किशोर को आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। एजेसी
विमानन कंपनी ने दिया तकनीकी खराबी का हवाला
मालदीव की विमानन कंपनी आसांधा ने एक बयान जारी कर कहा कि मदद के आग्रह के तत्काल बाद किशोर को एयरलिफ्ट करने की तैयारी कर ली गई थी। लेकिन, आखिरी वक्त में विमान में खराबी आ गई और बीमार किशोर को समय पर एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका।
राष्ट्रपति के भारत से द्वेष का जनता को नहीं भुगतना चाहिए खामियाजा: सांसद
मालदीव के सांसद मीकैल नसीम ने किशोर की मौत पर राष्ट्रपति मुइज्जू को आड़ेहाथों लिया। उन्होंने कहा, भारत के प्रति राष्ट्रपति के द्वेष की तुष्टि के लिए लोगों की जान नहीं जानी चाहिए। संयुक्त अरब अमीरात में मालदीव के पूर्व राजदूत मोहम्मद फैजल ने सोशसल मीडिया पर लिखा, डॉर्नियर विमान मौजूद होने के बावजूद राष्ट्रपति मुहज्जू की तरफ से गंभीर मरीज को बेहतर मेडिकल सुविधा देने से इन्कार किया जाना स्वीकार्य नहीं है। भारत के खिलाफ मुइज्जू के
अतिराष्ट्रवादी दुष्प्रचार का नुकसान देशवासियों को नहीं होना चाहिए।
चीन के करीबी मुड़ज्जू की जीत के बाद तल्ख हुए रिश्ते
मुइज्जू को चीन का करीबी माना जाता है। उन्होंने हालिया राष्ट्रपति चुनाव में अभियान को भारत विरोध पर केंद्रित किया था और वादा किया था कि जीत के बाद वह अपने देश में मौजूद भारतीय सैनिकों को वापस भेज देंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप दौरा किया और वहां की सुंदरता का वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा किया। इस पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी व भारत के लिए अपमानजनक शब्द कह डाले। इससे नाराज भारातवासियों ने मालदीव के बहिष्कार के लिए अभियान चला दिया।
ये भी जाने :
फाइनेंस क्षेत्र में बड़ रही है नौकरिया : आप भी इस तरह से पा सकते है नौकरी
Top 5 MBA and PGDM colleges in Delhi NCR
पाकिस्तान पर ईरान ने की एयर स्ट्राइक : जानिए क्यों एक मुस्लिम देश ने दूसरे मुस्लिम देश पर किया हमला
इन घरेलु उपायो से करे अपने स्वास्थ की देखभाल : कभी नहीं पड़ेगी अस्पताल जाने की जरूरत
अब इलाज देने से इनकार नहीं करेंगे अस्पताल : वजह आपको भी पता होनी चाहिए
सर्दी के मौसम में दांतो की संवेदनशीलता बढ़ सकती है : ये उपाय करके दांतो के दर्द से छुटकारा पाये
मालदीव के राष्ट्रपति के गुस्से के वजह से गयी एक व्यक्ति की जान
हमें उम्मीद है कि खबर आपको पसंद आई होगी । अगर खबर पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको कैसी लगी और इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें धन्यवाद ।
9205269040