चुनावी नतीजों से झूमा बाजार
68,865.12 पर सेंसेक्स बंद , 1,384 अंक उछला
20,686.80 पर पहुंचा निफ़्टी , 419 अंक की बढ़त
तीन राज्यो में भाजपा की जीत से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पाचवे सत्र मे तेजी रही । सेंसेक्स 1,384 अंको की भारी छलांग लगाकर नही उचाई पर बंद हुआ । निफ्टी भी अब तक के उचतम स्तर पर पहुंच गया । BSE पर सूचीबद्ध कंपनियों की बाजारपुंजी भी 5.80 लाख करोड से बडकर 343.48 लाख करोड के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गई ।
contents
1 – दुनियाभर के बाजारों का हाल
2 – निवेशकों के लिए आगे क्या
3 – कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार : 2030 तक 100 लाख करोड़ रुपये का होगा
4 – 343 लाख करोड़ के रिकॉर्ड पर बाजार पूंजीकरण
5 – Top 5 शेयर
6 – किन वजहो से आई तेजी
7 – शेयर मार्केट क्या है ?
दुनियाभर के बाजारों का हाल :
एशिया के बाजार : हांगकांग का हेंगसेंग ,जापान का निक्कई , चीन का संघाई कम्पोजिट गिरे ।
यूरोप के बाजार : जर्मनी, फ्रांस में तेजी । लंदन मे गिरावट ।अमेरिकी बाजार में मिला जुला रुख रहा।
निवेशकों के लिए आगे क्या :
लंबे समय के निवेसक बाजार मे बने रहे । बैकिंग, FMCG, ऑटो और आईटी छेत्र बेहतर प्रदर्शन कर सकते है । बैकिंग आकर्षक मूल्यांकन पर है । ऑटो क्षेत्र में भी तेजी रहेगी । केंद्र में सरकार की स्थिरता मजबूत होने से यह तेजी लंबे समय तक रहेगी ।
कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार : 2030 तक 100 लाख करोड़ रुपये का होगा :
कॉर्पोरेट बोंड बाजार 2030 तक दोगुना बढ़कर 100 लाख करोड रुपये का हो सकता है । पुंजी निवेस , इन्फ्रा के प्रति आकर्षण और वित्तीय बचत इस विकास के मुख्य कारक होंगे । क्रिसिल ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा पिछले पाच वर्षो (2018 – 2023 ) के बीच कॉर्पेट बोंड का आकार सालाना 9 फीसदी की दर से बढकर 43 लाख करोड रुपय हो गया है ।
343 लाख करोड़ के रिकॉर्ड पर बाजार पूंजीकरण :
5.80 लाख रुपये बढ़ गई निवेशकों की पूंजी
Top 5 शेयर
इन पांच शेयरों में रही सर्वाधिक बढ़ोतरी
ICICI बैंक – 4.68%
SBI – 3.99%
LNT – 3.88%
Kotak बैंक – 3.80%
Indusind बैंक – 3.63%
किन वजहो से आई तेजी :
* विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे । इनकी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद ।
* अन्य देशों में महंगाई पर बयान और स्थिर आर्थिक आकड़ो से बाजार को समर्थन मिला ।
* कच्चा तेल 80 डालर बेरल से नीचे आया ।
* अगले साल होने वाले आम चुनावों मे देश मे स्थिर बनने की उम्मीद
शेयर मार्केट क्या है ?