Badaun Double Murder Case : मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर, जानिए क्या है पुरा मामला
बदायूं में मंगलवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र में बाबा कॉलोनी में मुस्लिम नाई ने हिंदू परिवार में घुसकर तीन बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें से दो बच्चों को छुरी और उस्तरे से हत्या कर दी । जिससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया । आक्रोशित लोगों ने सड़क में जाम लगा दी और नाई की दुकान को तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी मौके पर कई पुलिस फोर्स पहुंचे और तनाव को शांत किया ।
क्या है मामला
बाबा कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार विनोद सिंह के दो बच्चों की हत्या उन्ही के कॉलोनी में रहने वाले नाई साजिद ने की । पुलिस के अनुसार विनोद एक ठेकेदार है जो मंगलवार को घर पर नहीं था मंगलवार शाम 4:30 बजे साजिद दुकान बंद कर गया इसके बाद शाम 5:30 अचानक विनोद के घर पहुंचा उनकी मां होमगार्ड मुन्नी देवी ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार होने के कारण साजिद से परिचय था उसे उन्होंने आने दिया ।
पत्नी के प्रसव के लिए मागने आया था रुपये
विनोद की मां जो हत्या के समय घर में उपस्थित थी उन्होंने बताया कि साजिद बहुत घबराया हुआ लग रहा था उसने बताया कि वह बहुत टेंशन में है कल उसकी पत्नी का प्रसव होने वाला है इसलिए ₹5000 उधार चाहिए, उसकी जरूर समझ कर विनोद की पत्नी सुनीता ने बात करने को कहा सुनीता ने पति से फोन पर बात कर साजिद से कहा कि कुछ देर रुको रुपए देती हूं इतने में वह इंतजार करने की बात का कर दूसरी मंजिल पर चला गया वहां उसने विनोद के बेटे आयुष, अहान की गर्दन काटकर हत्या कर दी । करीब 20 मिनट बाद तीसरा बेटा पीयूष छत पर पहुंचा और वहां से जैसे तैसे करके भागते हुए नीचे आया साजिद ने उसे भी मारना चाहा लेकिन वह जान बचाकर भाग निकला । मौके का फायदा देखकर साजिद भी घर से बाहर निकला और भाग गया। मौके पर करीब 8:30 बजे लोग जुट गयी और साजिद की दुकान के अलावा अन्य दुकानों को भी उन्होंने निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया ।
जवाबी फायरिंग में मारा गया आरोपी साजिद
पुलिस के अनुसार आरोपी मौके से फरार हो गया था बाद में उसे पकड़ कर थाने ले जाने के लिए वाहन में बैठाया । शेखूपुर के जंगल के पास वह अचानक वाहन से कूद कर भाग घेरा बंदी करने पर उसने तमंचे से फायरिंग की पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जिसमें वह मारा गया मुठभेड़ में सिविल लाइंस थाने की इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई भी घायल हुए हैं ।
साजिद का शव लेने उसकी माँ पहुंची
पोस्टमार्टम के बाद साजिद का शव लेने उसकी मां नजरीन पहुंची थी उसने बताया कि उसके दोनों बेटे बदायूं में सैलून चलातेे थे । मोहल्ले के लोग बहुत अच्छे थे हमेशा मदद करते रहते थे उसके बेटे ने दो बच्चों को मारकर गलत किया उसकी मां पर क्या बीत रही होगी मैं समझ सकती हूं पुलिस ने जो किया सही किया ।
साजिद के पिता और चाचा को पुलिस ने पकड़ा
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मंगलवार शाम को हेयर ड्रेसर साजिद छुरी से वार कर बालक आयुष और अहान की हत्या कर रहा था दरवाजे पर उसका भाई जावेद पहरा देता रहा रात 1:00 बजे बच्चों के पिता विनोद की ओर से दर्ज प्राथमिक में इसका उल्लेख किया गया है । साजिद का रात ही एनकाउंटर किया जा चुका है अब पुलिस जावेद की तलाश में लगी है दोनों भाइयों पर हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है जावेद की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगाई गई है अब तक उसका पता नहीं चल सका है ।
ये भी जाने :
Motorola New 5G Mobile Phone लॉन्च : सबसे सस्ते फोनो में से एक, जानिए क्या है खुबिया
Yodha Movie Review हिंदी में : जानिए केसी है फिल्म
Badaun Double Murder Case : मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में किया ढेर, जानिए क्या है पुरा मामला
मुझे उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी खबर अगर पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।