News am India

5% महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर : जानिए किस एक्सप्रेसवे पर चुकाना होगा बड़ा हुआ टोल

5% महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर

5% महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर : जानिए किस एक्सप्रेसवे पर चुकाना होगा बड़ा हुआ टोल

दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चुकाना होगा बढ़ा हुआ टोल शुल्क ।

रविवार रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का सफर महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दो महीने से लंबित बड़ी टोल दरों को लागू करने का फैसला लिया है। टोल दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जिसके बाद दिल्ली में मेरड और दिल्ली से हापुड़ तक के सफर के लिए लगभग आठ रुपये ज्यादा चुकाने चुकाने पड़ सकते हैं, जबकि गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच लुहारली टोल पर सात रुपये ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं।

हर साल एक अप्रैल को टोल दरी में संशोधन होता है। इस बार भी एन आई की तरफ से तय समय पर टोल दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण फैसला टाल दिया गया। अब एक जून को अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद एनएचएआई ने दो जून की रात 12 बजे से नई दरें लागू करने की तैयारी कर ली है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-हापुड़ एक्सप्रेसवे और गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर टोल वसूलने की जिम्मेदारी निजी कंपनियों पर है।

अनुबंध के मुताबिक हर साल टोल शुल्क में बढ़ोत्तरी का प्रावधान है लेकिन टोल दरें तय करने का अधिकार इन कंपनियों को नहीं है बल्कि एनएचए‌आई खुद दरें निर्धारित करता है। एनएचआईए के परियोजना निर्देशक धीरज सिंह ने बताया कि संशोधित दरों का चार्ट अभी मुख्यालय से नहीं मिला है लेकिन अनुबंध के अनुसार पांच फीसदी दरें बढ़ाई जानी हैं।

 

फिलहाल कहां कितना टोल

जेब पर पड़ेगा इतना बोझ

निजी वाहनों की एक 140 टोल गुलर देना पड़ता है और रुपये टील शुल्क देना है। इह दिल्ली (सराय करते से हटा टोल शुल्क 165 17 278 रुपये टील शुल्क 140 रपये देने पड़ते हैं 147 हैं। एनावर आई अधिकारियों की सही जानकारी दो जून को ही लि

नई टोल दरें रधिकार रात 12 बजे से

 

कहां से कहां

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

इंदिरापुरम में मेरठ

110

175

मत्रीकलां से दुहाई

60

95

45

135

मवीकलां से डासना

75

120

सराय काले खां से हापुद्र

165

265

मत्रीकलां से बील अकबरपुर

115

185

गाजियाबाद से अलीगढ़

140

220

मत्रीकलां से मौजपुर

190

310

रहत पहित्ल से जारी सहन

• भारी वाहन बस, ट्रक एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर

वापवी दर मासिक दर

705 एकराहरु 1060 वापसी दर 23520 शिक

110 165 3640 एक तरफ ही दर वापसी दर मासिक दर

सेंटरसेमिनी बस

370 555 12320 • भारी कॉमर्शियल वाहन चार से छह पहिया

175

265

एक ओर की दर

5850

580

वापसी दर मासिक दर

870

निजी वाहनों के लिए लोकल पफाल 340 रुपये प्रतिमाह

19320

हाईवे के कुराना टोल प्लाजा पर भी बढ़ेंगी दरें

ये भी जाने : 

SCHOLARSHIP ALERT : गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति

सीमा सुरक्षा बल के लिए निकली भर्ती : जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी

5% महंगा हो जाएगा एक्सप्रेसवे का सफर : जानिए किस एक्सप्रेसवे पर चुकाना होगा बड़ा हुआ टोल

हमें उम्मीद है खबर आपको पसंद आई होगी खबर पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

Exit mobile version