17 फीसदी बढ़ेगा सरकारी बैंककर्मियों का वेतन :
जी हा सरकार नए साल में सरकारी बैंककर्मियों को बहुत बडा तोफा देने वाली है। जिससे डायरेक्ट 9 लाख लोगो को फायदा होगा ।सरकारी क्षेत्र के 3.8 लाख अधिकारी सहित कुल 9 लाख कर्मचारियों के वेतन मे 17 फीसदी बढ़ोतारी होगी । यह वृद्धी एक नंबर 2022 से लागू मानी जायेगी और अगले पांच साल तक रहेगी। इससे बैंको पर 12,449 करोड रुपये का बोझ पड़ेगा ।
भारतीय बैंक संघ आईबीए और अन्य युनियनों के बीच इस पर करार हुआ है । वेतन संशोधन को लेकर सात दिसंबर आईबिए और कर्मचारी संघ व अधिकारी संघो के प्रतिनिधीयो के बीज बातचीत हुई । इसके बाद एक समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया । वेतन संशोधन पर अंतिम निर्णय 180 दिनों के भितर किया जायेगा ।
समझौते के अनुसार वित्त वर्ष 2021 -22 के लिए वार्षिक खर्च के आधार पर वेतन और भत्ते में 17 फीसदी की वृद्धी होगी । सभी सेवानिवृत्त लोगो के लिये पेन्शन अपडेशन की मांग पर अभी चर्चा बाकी है ।इस बात पर सहमती बनी है की 31 अक्टूबर 2022 तक पेन्शन भोगियो और परिवारिक पेन्शन भोगियों के लिए पेन्शन के साथ एकमुस्त अनुग्रह राशी पर विचार किया जायेगा । अनुग्रह रकम महंगाई भत्ते सहित किसी और भत्ते की अधिक नही होगी ।
पाँच दिवसीय कार्य दिवस की अनुशंसा
- अनुकूल विचार के लिए सरकार को पांच दिवसीय बैंकिंग की भी सिफारिश की गई है। पहले के वेतन समझौते के तहत बैंकर्स को 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिली थी.
- कितनी आरामदायक नौकरी होती है बैंककर्मियों की ?
- अभी के दौर में हर किसी युवा की पहली पसंद जो है वो सरकारी नोकरी है और उसमे भी अगर आपको बैंक की नोकरी मिल जाये तो क्या कहने बैंक की नोकरी बहुत ही आरामदायक नोकरी होती है।
- और आपने देख हि लिया है की 17 फीसदी बढ़ेगा सरकारी बैंककर्मियों का वेतन , जिससे डायरेक्ट 9 लाख लोगो को फायदा होगा , तो आप भी अप्लाई कीजिये सरकारी बैंक के जॉब के लिए ।
बैंकों ने इस साल 1,23,000 जॉब देकर बनाया रिकॉर्ड : आप भी कर सकतें है इन बैंको में Apply
अगर आपको पोस्ट पसन्द् आई हो तो अपने दोस्तो को सोशियल मीडिया में शेयर करे और जो लोग सरकारी बैंको की तैयारी कर रहे है उन्हे भेजे