Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नोकरियो के मामले  में  भारतीय बैंको के लिए वित्त वर्ष 2023 एक दशक मे सबसे शानदार रहा। यह ट्रेड  2024 मे जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है । इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद है कि यह वृद्धि पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को पार कर सकती है ।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से जारी ताजा आकड़ो के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में पब्लिक और प्राइवेट छेत्र के बैंकों ने सालाना आधार पर रिकॉर्ड 1,23,000 कर्मचारियों ले नौकरी दी । पिछले 10 साल मे यह सबसे अधिक है ।

पहले बना था ये रिकॉर्ड :

2023 -1,23,000

2011- 1,25,000

2012- 1,24,000

61% की बढ़ोतरी है 2022 की तुलना में 2023 में नौकरियों में हुई यह वृद्धि

रिकॉर्ड बनाया

पिछले वित्त वर्ष में पब्लिक और प्राइवेट छेत्र के बैंको सालाना आधार पर रिकॉर्ड 123,000 कर्मचारियों ले नौकरी दी ।

ये  है वजह

रिटेल लोन मे बढ़ोतरी, हाउसिंग डिमांड और इकॉनमी मे तेज वृद्धि से बैंकों में  मैनपावर की भारी मांग हो रही है ।

उम्मीद कायम

2023 में कर्मचारियों की संख्या वित्त वर्ष 2022 की तुलना मे 61% बड़ी । यह ट्रेड 2024 मे जारी रहने की उम्मीद

यहां करे Apply

 

https://sbi.co.in/web/careers/current-openings

3 thoughts on “बैंकों ने इस साल 1,23,000 जॉब देकर बनाया रिकॉर्ड : आप भी कर सकतें है इन बैंको में Apply”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *