News am India

दलितों के बारात में जबरन घुसे दबंग : चलाई गोलिया

दलितों की बारात में जबरन घुसे दबंग : चलाई गोलिया ,महिलाओ के साथ जबरन किया डांस ,

दलितों की बारात में जबरन घुसे दबंग : चलाई गोलिया ,महिलाओ के साथ जबरन किया डांस 

गाव तिवांग में दलितों  के एक परिवार में घर घुडचड़ी  की रस्म चल रही थी । इसी दौरान डान्स करते समय दो दबंग बीच में घुस आये ।  दबंगो ने युवतियों और महिलाओ पर रुपये फेके और बदस्लुकी की । विरोध करने पर डान्स कर रही महिलाओं  पर फायर कर दिया गोली एक किशोरी के पैर पर लगने पर वह घायल हो गई । घटना से डरे परिजन तुरंत बारात लेकर दुल्हन के घर की और निकल गये । वही दूल्हे के भाई और अन्य बाराती किशोरी को अस्पताल ले गये । इसी बीज दबंग मौका  देखकर फरार हो गये । थाना तिवांग पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है ।

 

 

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गाव तिवांग निवासी जगदीश ने बताया की आठ दिसंबर को गाव मे रात 8 बजे पडोसी सचिन पुत्र करमवीर की घुडचड़ी हो रही थी । कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर पर दूल्हा सचिन दर्शन करने के लिए गया । दर्शन करने के बाद घुडचड़ी होने लगी ।  कुछ समय बाद बारात बाबू नागर के घर के सामने से गुजर रही थी । आरोप है की बाबू नागर बारात में सामील महिलाओ के बीच मे जाकर डान्स करते हुए बतसलुकी करते हुए पैसे फेकने लगा । बारातियो ने जब विरोध किया तो आरोपी बाबू नागर बारातीयो ने जब विरोध किया तो आरोपी बाबू नागर जाती सूचक शब्द कहते हुए बारात नही चढ़ने देने की धमकी दी ।

आरोप है की बाबू नागर अपने साथी हिरा से पिस्तोल लेकर आया और गोली चला दि ।  गोली उनकी 17 वर्ष की बेटी सोनिया के पैर के घुटने के लग गई । गोली चलाने के बाद दोनो आरोपी बाबू और आरोपी हिरा मोके से फरार हो गये । बारात तीगाउ  से नीलम चौक के पास NIT  क्षेत्र जानी थी। बारात में शामिल दूल्हे के छोटे भाई व अन्य लोग सोनिया को उपचार के लिए सरकारी  अस्पताल  लेकर गए । जहाँ से डॉक्टर ने रेफर कर दिया अब सोनिया का उपचार सेक्टर 28 स्थित निजी  अस्पताल मे चल रहा है ।

 

यह भी पढ़े : 

पकड़ेंगे दुश्मन की चाल …. AI से लैस सॉफ्टवेयर विकसित कर रही सेना

 

उम्मीद करता हु की दलितों की बारात में जबरन घुसे दबंग : चलाई गोलिया पोस्ट पसंद आयी होगी । तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और नए खबरों को सबसे पहले पड़ने के लिए नोटिफिकेेेशन ऑन करे ।

Exit mobile version