आकाशगंगा में मिला 13 अरब साल पुराना ब्लैक होल : आने वाला है पृथवी पर बड़ा संकट
आकाशगंगा के बीचो बीच स्थित सबसे पुराने ब्लैक होल का पता चला है। यह ब्रह्मांड की सुरुवात के समय का है। इसकी उम्र लगबग 13 अरब वर्ष है। खगोलविदों ने नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से इसका पता लगाया है। बिग बैंग निर्माण के 44 करोड साल बाद ही
यहा एक आकाशगंगा के केंद्र मे था । इसका द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग दस लाख गुना है। हाला की खगोलविदों ने अभी इसे कोई नाम नही दिया है ।
केंब्रिज विश्वविद्यालय के खगोल भौतिकविद और शोध के प्रमुख वैज्ञानिक रोबोट मैवोलिनो ने कहा कि सुरुवाती ब्लैकहोल के हिसाब से यह आश्चर्यजनक रूप से बडा है। सवाल उठता है कि यह इतनी जल्दी इतना बडा कैसे हो गया। यह शोध वैज्ञानिक शोध पत्र एआरएक्सआईवी मे प्रकाशित हुआ है । इसके मुताबिक ब्लैक होल की सिधी तस्वीर नही है, क्योंकि कोई भी प्रकाश इससे बाहर नही आ पाता, लेकिन खगोलविदों ने ब्लैकहोल की अभिवृद्धी डिस्क, गैस और धूल के प्रभामंडल के स्पष्ट संकेत का पता लगाया है जो ब्लैकहोल के चारो और तेजी से घुमता है ।
इसलिए अहम है खोज
खगोलविदों के अनुसार ब्लैकहोल के अध्ययन से हमे यहा समजने में मदद मिल सकती है कि आकाशगंगाओ के केंद्र में कैसे इन्होंन विशालकाय रूप लिया । जैसे हमारी आकाशगंगा के केंद्र के ब्लैकहोल का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से अरबो गुना ज्यादा है। माना जा रहा था कि आकाशगंगा के केंद्र में ब्लैकहॉल आसपास के सितारो और अन्य चीजों को निगलने के कारण बढ रहे है । लेकिन इस ब्लैकहोल की खोज हमारी समझ बदल रही है ।
क्या है पृथ्वी को खतरा ?
वैज्ञानिको की माने तो फिलहाल पृथ्वी को इससे कोई खतरा नही है । लेकिन वे लगातार इसपर नजर बनाये हुए है और वैज्ञानिकों का कहना है की वो अभी इसपर और रिसर्च करेंगे ।
यह भी जाने :
आखिरकार 370 से पुरी आजादी : पाकिस्तान ने दे दिया ये बड़ा बयान
में मिला 13 अरब साल पुराना ब्लैक होल : आने वाला है पृथवी पर बड़ा संकट
आपको खबर केसी लगी कमेंट करके बताये । और खबर को अपने दोस्तो तक सोशियल मीडिया मे शेयर करे और सारी खबरे आप तक सबसे पहले पहुँचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।
[…] […]
[…] […]