Mon. Dec 23rd, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

संसद की सुरक्षा में बड़ी चुक : 13 दिसंबर 2001 को हुआ था हमला,13 दिसंबर 2023 में फिर हो गया

ये कोई संजोग तो नही हों सकता की 13 दिसंबर को हि संसद मे हमला हो । जी नही यह एक सोची समझी साजिस है । आपको गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी तो याद ही होगी ,जिसने कुछ दिन पहले संसद में हमला करने की धमकी दि थी । इसके बावजूद भी दो संदिग्ध युवक संसद के अंदर तक पहुंच गये और कलर बम फेका । माना की इसपर हमने काबू पा लिया है । लेकिन यह सुरक्षा के नजरिये से बहुत बड़ी चूक है ।

 

 

किसने किया हमला ?

2 संदिग्ध जो संसद के अंदर खुश आये थे उनको पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है । यह आशंका जताई जा रही है गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस साजिस को अंजाम दिया है । क्यूकी दो दिन पहले पन्नू ने विडिओ जारी की थी और उसमे कहा था की वह संसद में हमला कराएगा ।

कलर बम को संदिग्ध संसद के अंदर कैसे लेके गये ? 

कलर बम को संदिग्ध संसद के अंदर जुतो के नीचे छुपाकर लेके गये और मोका देख कर उन्होने संसद के अंदर कलर बंब का इस्तेमाल किया । जिससे सांसदो में अफरातफरी मच गई ,गनीमत यह रही की किसी को कोई भी चोट नहीं पहुंची ।

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नू ? 

गुरपतवंत सिंह पन्नू SFJ का प्रमुख खालिस्तानी आतंकवादी है । पन्नू ने धमकी 8 दिन पहले ही दी थी हालांकि अभी पन्नू ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ना ही कोई वीडियो जारी किया है

सुरक्षा के नजरिये से बहुत बड़ी चुक : 

यह सच है कि हमला बहुत बड़ा नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा के नजरिये से यह बहुत बड़ी चूक है क्योंकि नए संसद  में हमला होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है सवाल यह उठता है कि इतनी हाई-फाई सुरक्षा के बावजूद संदिग्ध अंदर कैसे घुस गए इसके पीछे जो भी है उनका पता जल्द लगेगा इस पर अभी करवाईवाई चल रही है

यह भी जाने : 

आखिरकार 370 से पुरी आजादी : पाकिस्तान ने दे दिया ये बड़ा बयान

 

संसद की सुरक्षा में बड़ी चुक : 13 दिसंबर 2001 को हुआ था हमला,13 दिसंबर 2023 में फिर हो गया

खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों में यह खबर शेयर करें ,सोशल मीडिया के जरिए । ऐसे ही अपडेटेड खबरें सबसे पहले  पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

3 thoughts on “संसद की सुरक्षा में बड़ी चुक : 13 दिसंबर 2001 को हुआ था हमला,13 दिसंबर 2023 में फिर हो गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *