शेयर बाजार में टूटे रिकॉर्ड : 5 दिनों में 8.55 लाख करोड़ कमाई
सेंसेक्स पहली बार 71000 के पार
निवेशकों की चांदी
- 2.76 लाख करोड़ रुपए बड़ी शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति
- 8.55 लाख करोड़ का इजाफा हुआ पिछले 5 दिनों में
- 22 लाख करोड़ से अधिक की कमाई हुई इस महीने में
- 357.78 लाख करोड़ पहुंचा बीएसई का मार्केट कैप
अमेरिकी फेड रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत से लगातार दूसरे दिन शेरर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली । शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट में एक नया रिकॉर्ड बन गया स्ट्रांग डॉमेस्टिक मैक्रोइकोनॉमिक डेटा ग्लोब रैली और फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की खरीदारी से बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई ।
सेंसेक्स 969 अंक उछलकर पहली बार 71000 अंक को पार कर 71483.75 के अपने रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ । कारोबार के दौरान एक समय यह 1,091.56 अंक तक बढ़कर 71,605.76 पर पहुंच गया था । जो इसका उच्चतम कारोबारी स्तर है । निफ्टी भी 273 अंक चढ़कर 21 पर पहुंच गया था जो इसका उच्चतम कारोबारी स्टार है निफ्टी भी 273 अंक चढ़कर 21456.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ । एक्सपट्र्स के मुताबिक शेयर बाजार में आगे भी तेजी जारी रह सकती है । इधर बैंक निफ़्टी व मिडकेप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं । शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब आने से भी सेंटीमेंट को मजबूती मिली । सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से HCL में सर्वाधिक 5.58% की तेजी दर्ज की गई इसके बाद टीसीएस और इंफोसिस , एसबीआई ,टेक महिंद्रा ,टाटा स्टील, एनटीपीसी और विप्रो का स्थान रहा । नेस्ले ,एयरटेल ,मारुति और आईटीसी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा ।
क्या है वजह , क्या जारी रहेगी यह तेजी ?
एचडीएफसी ( HDFC ) सिक्योरिटीज के सीईओ धीरज रैली ने बताया कि मजबूत ग्लोबल संकेतों , बीजेपी की तीन राज्यों में जीत और क्रूड की कीमतों में नर्मी से बाजार रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है । अब बाजार को 2024 लोकसभा चुनाव में भी राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता की उम्मीद है । इंडिया की ग्रोथ रेट के अनुमान और अमेरिका में आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अभी दलाल स्ट्रीट पर जश्न का माहौल है । मोतीवाल ओसवाल के अध्यक्ष रामदेव अग्रवाल ने बताया कि भारत की क्रेडिट कास्ट साइकिल काफी मजबूत है । रिटेल लिक्विडिटी कंपनियां के नतीजे और भारत की ग्रोथ रेट जैसे फैक्टर यह दिखा रहे हैं कि स्टॉक मार्केट का ग्रैंड फिनाले अभी बाकी है ।
क्या संभलकर चलने का वक़्त है ?
इन्वेस्टर विजय केडिया कहते हैं कि पिछले 2 साल से शेयर बाजार कई तरह की ग्लोबल अनिश्चित के दौर से जूझ रहा था ।अब शेयर बाजार को ग्लोबल कामकाजी माहौल पॉजिटिव लग रहा है । यह शेयर बाजार का अमृत काल चल रहा है । अगले साल दिसंबर तक शेयर बाजार 80000 के लेवल को छू सकता है क्योंकि अभी बाजार काफी तेजी पर है तो संभलल कर चलने का वक्त है ।
यह भी जाने :
शेयर बाजार में टूटे रिकॉर्ड : 5 दिनों में 8.55 लाख करोड़ कमाई
हमें उम्मीद है कि यह खबर आपको पसंद आई होगी अगर आपको खबर पसंद आई हो तो कमेंट करके बताएं और जो शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं अपने दोस्तों परिवार वालों के संग पोस्ट को शेयर करें सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ एम इंडिया ( newsamindia) की खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे इसके लिए आप नोटिफिकेशन ऑन करें ।