News am India

ढाई दिन में इंग्लैंड को टेस्ट में हराकर बेटियों ने रचा इतिहास : जानिए क्या – क्या रिकॉर्ड बने ?

ढाई दिन में इंग्लैंड को टेस्ट में हराकर बेटियों ने रचा इतिहास : जानिए क्या - क्या रिकॉर्ड बने ?

ढाई दिन में इंग्लैंड को टेस्ट में हराकर बेटियों ने रचा इतिहास : जानिए क्या – क्या रिकॉर्ड बने ?

महिला टेस्ट : दूसरी पारी में 27.3 ओवर में ढेर हो गयी विपक्षी टीम , दीप्ती ने 4 और पूजा ने 3 विकेट लिए 

हरप्रीत की अंगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से हराकर रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की । यही नहीं भारत ने पहले पारी में 478 रन की कुल बढ़त ली यह भी महिला टेस्ट में रिकॉर्ड है। इसके अलावा पहले पारी में 292 रन की बढ़त भी ऐतिहासिक रही ।

भारत ने महज ढाई दिन और 7 सत्र में जीत दर्ज कर ली भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 186 रन पर घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। इस जीत में प्लेयर ऑफ द मैच आगरा की जन्मी ऑफ स्पिनर दीप्ती शर्मा ने दूसरी पारी में भी गेंदबाजी में कमाल दिखाया ।

मध्य प्रदेश की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर( 23/2) की अंगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया भारत में पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर बनाया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेत दिया था। विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने ब्लू माउंट को बोल्ड कर भारत को पहले सफलता दिलाई थी ।

 

 

5.3 ओवर किए दीप्ती ने पहली पारी में पांच विकेट लिए ,वही दूसरी पारी में 8 ओवरो में 4 विकेट लिए । 

भारतीय जीत में चमकी दीप्ती 

यह भी जाने : 

 

पारी में 10 विकेट लेने वाली काशवी को 2 करोड़

ढाई दिन में इंग्लैंड को टेस्ट में हराकर बेटियों ने रचा इतिहास : जानिए क्या – क्या रिकॉर्ड बने ?

हमें उम्मीद है महिला टीम का यह रिकॉर्ड देखकर आपको अच्छा लगा होगा । अगर आपको खबर अच्छी लगी तो कमेंट करके बताएं और सोशल मीडिया में अपने दोस्तों में यह खबर शेयर करें । अगर आप चाहते हैं कि अपडेटेड खबरें सबसे पहले आप तक पहुंचे तो इसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।

 

Exit mobile version