Animal : फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ,जानिए महज 17 दिन में कितने कमाए
महज 17 दिनों में 500 करोड़ की कमाई
तीसरी हफ्ते में प्रवेश कर चुकी रणवीर कपूर की फिल्म एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे सप्ताह अच्छा कारोबार करते हुए करीब 512 करोड़ रुपए कमा लिए हैं । फिल्म पठान ने अपनी रिलीज के 22वें दिन यहां आंकड़ा छुआ था । गदर 2 को 500 करोड़ कमाने में 24 दिन लगे थे । घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपए कमाने का रिकॉर्ड फिल्म जवान के पास है । जिसने रिलीज के 13 दिन ही धमाकेदार कमाई पूरी कर ली थी । 1 दिसंबर को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल ने रिलीज के 17वें दिन यह मुकाम हासिल किया ।
हिंदी सिनेमा के इतिहास में फिल्म ‘एनिमल’ से पहले सिर्फ तीन हिंदी फिल्मे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई का आकड़ा पार कर सकी है । ये तीनो फिल्में इसी साल 2023 में रिलीज़ हुई ‘पठान’ , ‘गदर 2’ ,और ‘जवान’ हैं ।
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मे
फिल्म. कुल घरेलू कमाई. कितने दिन लगे
जवान (2023) 643.87 13
एनिमल(2023)* 512.94 17
पठान ( 2023) 543.05 22
गदर 2 (2023) 525.45 24
क्या रहा दूसरे फिल्मों का हाल :
एनिमल फिल्म के साथ रिलीज हुई अभिनेता विकी कौशल की फिल्म सेम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है । इस फिल्म ने रिलीज के 17 दिन तक करीब 76.85 करोड़ रुपए कमा लिए थे । पिछले महीने रिलीज हुई मुख्य हिंदी फिल्मों में स्टारफिश, यात्रीस, फर्रे, और थ्री ऑफ अस , फ्लॉप रही । फिल्म खिचड़ी 2, का कारोबार संतोष जनक रहा । वहीं 300 करोड़ रुपए की लागत से बनी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 , की घरेलू बॉक्स ऑफिस की कमाई 285.27 करोड़ रुपये रही ।
यह भी जाने :
IPL Auction 2024 : IPL के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क, जानिए कितने में खरीदा
Animal : फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड ,जानिए महज 17 दिन में कितने कमाए
हमें उम्मीद है कि आपको यह खबर पसंद आई होगी । अगर खबर पसंद आई है तो कमेंट करके बताएं और ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।ऐसे ही अपडेटेड खबरें आप तक पहुंचे उसके लिए नोटिफिकेशन ऑन करें ।