News am India

SCHOLARSHIP ALERT : जल्दी करलो अप्लाई वरना पछताओगे

स्कालरशिप क्या है ?

स्कॉलरशिप एक वित्तीय सहायता है जो छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने के लिए प्रदान की जाती है। यह छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त करने, उच्च शिक्षा में प्रवेश प्राप्त करने या शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदान की  जाति है।

भारत में स्कॉलरशिपों की शुरुआत विभिन्न स्तरों पर होती है, जैसे कि स्कूल, कॉलेज, और विश्वविद्यालयों में। यह समय समय के साथ बदल सकता है, इसलिए आपको नवीनतम जानकारी के लिए स्थानीय शिक्षा  कार्यालय या शैक्षणिक संस्था से संपर्क करना चाहिए

 

छात्रो को मिलेगी 30000 की स्कॉलरशिप

नॉर्थ साऊथ फाउंडेशन( एनएसएफ् )स्कॉलरशिप 2023-24 नॉर्थ साऊथ फाउंडेशन यूएसए की एक  पहल है । यह स्कॉलरशिप कक्षा  12 वी पास छात्र को प्रदान की जा रही है , जिन्होने किसी सरकारी संस्थान में इंजिनिअरिंग , आर्किटेक्चर ,मेडिसिन ,बीफार्मा बीएससी एग्रीकल्चर ,बीएससी नर्सिंग,डिप्लोमा इन इंजिनिअरिंग ,डिप्लोमा इन अग्रिकल्चरा आदि  कोर्से मे दाखिला लिया हो । स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्र का परिवार निम्न आय वर्ग या गरिबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहा हो । नार्थ साउथ फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 3000 से अधिक उमीदवारों  का चयन किया जायेगा । चयनित उम्मीदवारों को 30000 रुपये तक की वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ।आवेदक के पास सीईटी /जेईई /नीट रैंक कार्ड आय प्रमाणपत्र ,फीस रशीद व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए ।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर,2023

आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/3dnvedju

मेधावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा पाने का मौका 

मेधावी एव  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रो को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से एनएसपी सेंटर सेक्टर स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है । यह स्कॉलरशिप शिक्षा मंत्रालय की और से प्रदान की जा रही है । किसी  मान्यता प्राप्त  कॉलेज व संस्थान से स्नातक एव स्नातकोत्तर. मे  मेडिकल, इंजिनिअरिंग  आदि प्रोफेशनल कोर्स मे पढ़ने  वाले छात्र  आवेदन के पात्र हैै स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए छात्रों ने मान्यता प्राप्त  संस्थान  से कक्षा 12 वीं में  80% अंक प्राप्त किये हों । इसके अतिरिक्त  आवेदकों  की  पारिवारिक वार्षिक आय चार लाख पचास हजार रुपये (4,50,000) हो। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत  चयनित स्नातक के छात्रो को दस हजार रुपये (10,000 ) , स्नात्तकोत्तर के छात्र को 20000 रुपये, पाच वर्षीय प्रोफेशनल इंटिग्रेटेड कोर्स के चौथे और पाचवे वर्ष मे   पढ़ने  वाले छात्र को 12,000 रुपये और चौथे वर्ष मे पढ़ने  वाले छात्रमे पडणे वाले छात्रो कोमे पडणे वाले छात्र को 20मे पडणे वाले छात्र को 20मे पडणे वाले छात्र को 20000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी आवेदको के पास 12 वी  के प्रमाणपत्र , आय प्रमाणपत्र व अन्य नर्धारित दस्तावेज होने चाहिए ।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर ,2023

आवेदन लिंक : https://tinyurl.com//yy9vraak

 

एसओएफ् गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023-24

कक्षा पहली से 10वी की छात्राओं को  अपनी पढाई जारी रखने के लिए सायन्स ओलंपियाड फाउंडेशन की पहल के तहत एसओएफ गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम 2023 -24 की  शुरुवात की गई  । इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उदेश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं  को आर्थिक सहायता प्रधान करना है ताकी  वह अपनी स्कूल की पढाई पूरी कर सके । इस स्कॉलरशिप के लिए केवल छात्राएँ  ही आवेदन की पात्र होगी । स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन के लिए छात्राओ  ने अपनी पिछली कक्षा में न्यूतम 60% अंक प्राप्त कीए  हो ।  इसके अतिरिक्त उनकी पारिवारिक मासिक आय 15000 रुपये से कम होनी चाहिये ।स्कॉलरशिप प्रोग्राम के चयन के लिए योग्य छात्रा की एक सूची तैयार  की जायेगी । चयनित  छात्राओं  को उनके स्कूल के माध्यम से सूचित किया जायेगा । इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत पुरे भारत मे कुल 300 छात्राओं को  5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी । आवेदक  के पास प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित पिछले साल की रिपोर्ट कार्ड की प्रति होनी चाहिये स्कॉलरशिप के लिए आवेदऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे ।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर ,2023

आवेदन लिंक : https://tinyurl.com/nxpuuck2

 

Exit mobile version